रायबरेली में जहरीली शराब पीने से 6 से अधिक लोगों की मौत, 20 की हालत गंभीर, DM ने दिए जांच के आदेश

रायबरेली में जहरीली शराब पीने से छह से अधिक लोगों की मौत हो गयी। करीब 20 लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिला मजिस्ट्रेट वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2022 8:16 AM IST / Updated: Jan 26 2022, 01:56 PM IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raebareli) जिले में महराजगंज (Maharajganj) कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। अब यह 6 से 8 हो गई है जबकि कई अन्य लोगों की हालत गंभीर है। बता दे कि 20 लोगों की हालत गंभीर और 40 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। जहरीली शराब से हो रही लोगों की मौत खबर मिलने पर डीएम वैभव श्रीवास्तव और एसपी श्लोक कुमार स्वास्थ्य आधिकारियों के साथ मामले की जांच करने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। जिसकी वजह से लोगों के बीच हड़कम्प और पूरा गांव में सन्नाटा छा गया है। 

बता दे कि यह मामला महराजगंज थाना इलाके के पहाड़पुर का है। दरअसल एक दिन पहले पहाड़पुर के रहने वाले रामधनी के यहां बच्चे का जन्मदिन समारोह था। इसी समारोह में शराब पार्टी की गई थी। शराब पीने के बाद कई लोगों की हालत अचानक से बिगड़ने लगी। मंगलवार को देर शाम तक पूरे छत्ता गांव मजरे पहाड़पुर निवासी वंशीलाल पुत्र द्वारिका उम्र 60 व पहाड़पुर की रहने वाली सुखरानी पत्नी रामधनी उम्र 65 वर्ष, सरोज यादव पुत्र रामप्यारे 40 वर्ष तथा राम सुमेर पुत्र गजोधर उम्र 48 वर्ष निवासी पहाड़पुर क़ी मौत हो गई। तो वहीं गांव के ही जितेंद्र उर्फ पंकज सिंह पुत्र अशोक उम्र 35 वर्ष क़ी हालत गंभीर हैं जिनका इलाज सीएचसी महराजगंज में चल रहा। इसके अलावा कई अन्य के गंभीर होने क़ी सूचना हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी ने शराब पी थी जिसके बाद ये मौतें हुई हैं। 

Latest Videos

जिलाधिकारी के मुताबिक एक कार्यक्रम के दौरान शराब पीने वालों की हालत बिगड़ गई जिनमें 8 की मौत हुई है। कुछ लोगों ने बाहर से भी शराब खरीद कर पी थी। जिलाधिकारी ने बताया कि ज़हरीली शराब की आशंका है जिसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि तकरीबन डेढ़ दर्जन अन्य लोगों की हालत खराब है जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। 

आपको बता दे कि रायबरेली शराब कांड मामले में बड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मामले को लेकर जिला आबकारी अधिकारी से जवाब तलब किया जाएगा। इस हादसे की वजह से जिला आबकारी आधिकारी राजेश्वर मौर्य को नोटिस जारी हुआ। साथ ही इंस्पेक्टर अजय कुमार, कांस्टेबल धीरेंद्र श्रीवास्तव को तत्काल सस्पेंड किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
आखिर किसके खिलाफ 'युद्ध' शुरू करने जा रही दिल्ली सरकार #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया