परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे राहुल द्रविड़, सेल्फी के लिए बेताब नजर आए फैंस

राहुल द्रविड़ परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचे। ताजमहल में उन्हें को देखकर फैंस सेल्फी के लिए बेताब नजर आए। हालांकि इस दौरान किसी को भी सुरक्षाकर्मियों ने राहुल द्रविड़ के पास नहीं जाने दिया। 

आगरा: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) रविवार को परिवार के साथ ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार करने पहुंचे। जिस दौरान राहुल ताज पहुंचे तो अपने फेवरेट क्रिकेटर को देखकर लोग उत्साहित नजर आए। लोगों ने राहुल द्रविड़ के साथ जमकर फोटोज ली। इस दौरान कई पर्यटकों ने राहुल द्रविड़ के पास जाने का प्रयास किया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। 

ताजमहल का दीदार कर नक्काशी की ली जानकारी 
आगरा से पहले राहुल शनिवार को फतेहपुर सीकरी गए हुए थे। राहुल द्रविड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वह परिवार के साथ दो दिनों के यहां आए हुए हैं। जिस दौरान राहुल द्रविड़ परिवार के साथ ताज का दीदार करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने इसकी नक्काशी के बारे में जानकारी ली। 

Latest Videos

सलीम चिश्ती की दरगाह में सजदा किया
शनिवार को फतेहपुर सीकरी में भ्रमण के साथ ही राहुल द्रविड़ ने सूफी संत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर सजदा किया। उन्होंने चादरपोशी कर मन्नत का धागा भी बांधा द्रविड़ के सीकरी आने की जानकारी मिलने के साथ ही उनके प्रशंसक भी वहां पर जुट गए। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत का सामना भी करना पड़ा। इस दौरान द्रविड़ के साथ उनकी पत्नी विजेता और बेटा समित व अन्वय भी मौजूद थे। 

गाइड से ली तमाम जानकारी 
वहां पहुंचने के बाद राहुल ने स्मारक के इतिहास, वास्तुकला आदि के बारे में गाइड दिनेश गोला से जानकारी ली। द्रविड़ ने उन्हें दीवान-ए-खास, दीवान-ए-आम, चौपड़, आंख मिचौली, खजाना महल, ज्योतिष छतरी, टर्की सुल्ताना, मदरसा, पंच महल, बीरबल पैलेस, अस्तबल, जोधाबाई पैलेस, बुलंद दरवाजा आदि जगहों का भ्रमण करवाया। वह तकरीबन डेढ़ घंटे तक स्मारक में रुके। इस दौरान उन्होंने जमकर फोटोग्राफी करवाई। 

श्रीलंका में हुई देवरिया के दिनेश की मौत, शव के बदले कंपनी रख रही है शर्त

बुलडोजर ट्रेलर के बाद गैंगरेप केस में फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh