कार्यकर्ताओं से बोले राहुल- 'अब मैं अमेठी का एमपी नहीं पर मेरी जरूरत होगी तो हाजिर हो जाऊंगा'

Published : Jul 10, 2019, 07:35 PM IST
कार्यकर्ताओं से बोले राहुल- 'अब मैं अमेठी का एमपी नहीं पर मेरी जरूरत होगी तो हाजिर हो जाऊंगा'

सार

राहुल ने कांग्रेसियों से कहा कि आपने ने भी कोई न कोई गलती की है। मैं वायनाड का एमपी हूं, सच्चाई है मैं केरला का एमपी हूं। मगर मैं पंद्रह साल आपका अमेठी का भी एमपी रहा हूं। और पुराना रिश्ता है, प्यार का रिश्ता है राजनैतिक रिश्ता नहीं है। 

अमेठी. लोकसभा चुनाव में हार के बाद बुधवार को राहुल गांधी पहली बार अमेठी पहुंचे। यहां उन्होंने गौरीगंज के निर्मला इंस्टीट्यूट आफ वीमेनस एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी में पांच विधानसभाओं के बूथ अध्यक्ष व पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी काफी इमोशनल दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि आपको ये समझना चाहिए, अगर मैं आपका एमपी नही हूं, मगर आपको मेरी जरूरत हो मैं आपके लिए यहां हाजिर हूं। मैं केवल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता की बात नहीं कर रहा हूं, मैं अमेठी के हर एक व्यक्ति की बात कर रहा हूं। माता, पिता, बच्चों की बात कर रहा हूं। जब भी अमेठी को रात के समय, सुबह के समय चार बजे सुबह राहुल गांधी की जरूरत होगी राहुल गांधी यहां आकर हाजिर हो जाएगा। 

राहुल ने कांग्रेसियों से कहा कि आपने ने भी कोई न कोई गलती की है। मैं वायनाड का एमपी हूं, सच्चाई है मैं केरला का एमपी हूं। मगर मैं पंद्रह साल आपका अमेठी का भी एमपी रहा हूं। और पुराना रिश्ता है, प्यार का रिश्ता है राजनैतिक रिश्ता भी नहीं है। 

राहुल ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री, योगी जी चीफ मिनिस्टर और भाजपा की यहां सांसद हैं। राहुल गांधी ने कहा हमें अपोजिशन के काम करने में सबसे ज्यादा मजा आता है। अब आपको अमेठी में अपोजिशन का काम करना है। जो जनता की जरूरते हैं उसे पूरा करनी हैं। 

राहुल गांधी ने कहा कि अर्थ व्यवस्था और रोजगार की हालत आप जानते हो। भ्रष्ट्राचार कहां हो रहा है? कौन कर रहा है? आप जानते हो। मुद्दों की कोई कमी नहीं है। मगर अमेठी की जनता से कांग्रेस के कार्यकर्ता को जुड़ने की जरूरत है। मैं यहां पर आता रहूंगा। लेकिन मेरी वहां पर जरूरत है, क्योंकि वायनाड का मुझे विकास करना है। एमपी हूं वहां का, वहां मुझे टाइम देना पड़ेगा। मगर मैं यहां भी आपको टाइम दूंगा, ये मत सोचिए यहां नही आऊंगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी