जल्द हो राम मंदिर का निर्माण, इसलिए हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

Published : Jul 10, 2019, 04:01 PM ISTUpdated : Jul 12, 2019, 01:59 PM IST
जल्द हो राम मंदिर का निर्माण, इसलिए हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

सार

राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश के  अलीगढ़ जिले में मंगलवार की शाम सासनी गेट चौराहे पर बजरंग दल की अगुवाई में लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। बजरंग दल ने कार्यक्रम के बाद प्रसाद के तौर पर तुलसी के पौधों का वितरण किया। 

राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश के  अलीगढ़ जिले में मंगलवार की शाम सासनी गेट चौराहे पर बजरंग दल की अगुवाई में लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसकी वजह से आगरा व मथुरा जाने वाले हाईवे पर दोनों ओर भीषण जाम लग गया। बजरंग दल ने कार्यक्रम के बाद प्रसाद के तौर पर तुलसी के पौधों का वितरण किया। 

अलीगढ़ से आगरा व मथुरा को जोड़ने वाले सासनी गेट चौराहे पर मंगलवार की शाम बजरंग दल ने इस मुख्य चौराहे पर महा आरती एवं हनुमान चालीसा का कार्यक्रम रखा था। तय कार्यक्रम के अनुसार शाम साढ़े छह बजे चौराहे पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई और धीरे धीरे पूरी सड़क को लोगों ने घेर लिया। सड़क पर ही बैठ कर लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और फिर आरती की। इस दौरान सड़क पर दोनों और जाम लग गया। आगरा और मथुरा को जाने वाली बस भीड़ की वजह से खड़ी हो गई। 

कार्यक्रम के संयोजक बजरंग दल के महानगर संयोजक गौरव ने बताया की हमने हनुमान जी की आरती अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने को लेकर की है। हनुमान जी मंदिर निर्माण में आने वाली तमाम बाधाओं को मुक्त करें। हमारा उद्देशय किसी दूसरे धर्म के लोगों की वजह से आरती करना नहीं था। प्रान्त संयोजक रामकुमार आर्य ने कहा कि, हमारा मकसद रोड जाम करना नहीं, मंदिर के प्रांगण में आरती का कार्यक्रम था। हम नौजवानों में संस्कार दे रहे हैं।  

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी