कैदियों का ऐशगाह बना जेल, फोन से लेकर हीटर तक की सुविधा

Published : Jul 10, 2019, 01:13 PM ISTUpdated : Jul 12, 2019, 02:00 PM IST
कैदियों का ऐशगाह बना जेल, फोन से लेकर हीटर तक की सुविधा

सार

मऊ जेल का बेहद चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है। इसमें रुपए लेकर खुलेआम बैरक में पूड़ी सब्जी की बिक्री, हेरोइन-गांजा का इस्तेमाल, मोबाइल फोन पर आराम से बतियाते बंदी, हीटर जलाकर स्पेशल खाना बनाते कैदी देखे जा रहे हैं।

मऊ. उत्तर प्रदेश के कारागार कैदियों के लिए मौजगाह बनते जा रहे हैं। इसका खुलासा हाल में वायरल हुए नैनी, रायबरेली, सुल्तानपुर, उन्नाव जेलों में बंद कैदियों के वीडियो से हो चुका है। ताजा मामला मऊ जिले की जेल से जुड़ा है। मंगलवार को मऊ जेल का बेहद चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है। इसमें रुपए लेकर खुलेआम बैरक में पूड़ी सब्जी की बिक्री, हेरोइन-गांजा का इस्तेमाल, मोबाइल फोन पर आराम से बतियाते बंदी, हीटर जलाकर स्पेशल खाना बनाते कैदी देखे जा रहे हैं। जबकि जेल मैनुअल के मुताबिक, जेल के अंदर यह सब पूरी तरह से प्रतिबंधित है। 

जिला जज व जिला प्रशासन की टीम ने सोमवार को मऊ जिला जेल में छापा मारा था। लेकिन इसी के बाद जेल में बंद कैदियों का एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में जेलर और जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा जा रहा है कि जेल में यह सब इनकी सहमति से चल रहा है। डीएम ने हालांकि वायरल वीडियो को पुराना बताते हुए इसे जेलों पर चल रही कार्रवाई को प्रभावित करने का प्रयास बताया है। एसपी ने मामले की जांच एलआईओ को सौंप दी है।

इस वायरल वीडियो दिख रहा है कि बंदियों से पैसे लेकर उन्हें पूड़ी-सब्जी बेची जा रही है। वीडियो छिपकर भी नहीं, खुलेआम बनाया जा रहा है। पूड़ी सब्जी बेच रहा व्यक्ति वीडियो बनाने वाले को रोकता भी है। दोनों के बीच गाली गलौच भी होती है। वीडियो बनाने वाला कहता है कि जब बेचते हुए डर नहीं लग रहा तो वीडियो से क्यों डरता है। इस दौरान कई बंदी रुपए देकर पूड़ी सब्जी खरीदते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो बनाने वाला जेल अधीक्षक का नाम लेकर खाना खराब देने और इस तरह से पूड़ी सब्जी बेचने का आरोप भी लगाता रहता है। 

मामले में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि वायरल वीडियो पुराना लग रहा है। लगातार कार्रवाई चल रही है। संभवत: इसलिए ऐसे वीडियो वायरल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले पर उनकी नजर है। किसी भी हाल में दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी