राहुल-प्रियंका का अमेठी दौरा कांग्रेस को पहुंचा सकता है बड़ा लाभ, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी दौरे पर आ रहे हैं। यह दौरा कांग्रेस के लिए संजीवनी साबित हो सकता है। आपको बता दें कि राहुल और प्रियंका अमेठी में शनिवार को जगदीशपुर से हारीमऊ तक लगभग छह किमी० तक प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल होने या रहे हैं। 

अमेठी: बीते चुनावों में कांग्रेस (Congress) को मिली करारी हार के बाद शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul gandhi)  अपनी बहन व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (priyanka gandhi vadra) के साथ एक दिवसीय दौरे पर अमेठी (amethi)आ रहे हैं। लिहाजा, विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) से पहले राहुल-प्रियंका का अमेठी दौरा कांग्रेस को पूर्व में हुए नुकसान की भरपाई कर सकता है। शनिवार को अमेठी पहुंचकर राहुल और प्रियंका साथ मिलकर भाजपा सरकार को हटाने के लिए महंगाई हटाओ के नारे के साथ कांग्रेस प्रतिज्ञा पदयात्रा में शामिल होंगे। राहुल और प्रियंका का अमेठी दौरा जिले के कांग्रेसियों के लिए संजीवनी साबित हो सकता है। 

राहुल के कार्यक्रम को सफल व भव्य बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। अमेठी को कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है। यहां गांधी परिवार को सिर्फ दो बार ही पराजय का सामना करना पड़ा था। पहली बार अमेठी को कर्मभूमि बनाने के लिए आए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे पुत्र संजय गांधी को पहले चुनाव में सफलता नहीं मिली थी। 

Latest Videos

राहुल गांधी का अमेठी से है खास लगाव
वहीं, आम चुनाव 2019 में तीन बार से अमेठी के सांसद रहे राहुल गांधी को भी स्मृति ईरानी के हाथों पराजय झेलनी पड़ी लेकिन अमेठी में पहले की तरह अब भी गांधी परिवार के प्रति अपनत्व व प्रेम की भावना बनी हुई है। वहीं राहुल गांधी ने भी अमेठी को अपने परिवार की तरह मानते हुए कोरोना काल में राशन, मास्क, सैनेटाइजर के साथ ही दवाएं व ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराकर परिवारिक रिश्तों को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की। अब कांग्रेस यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में अपना स्थान बनाने के लिए संघर्ष कर रही है, ऐसे में राहुल गांधी ने अपनी और अपने परिवार की कर्मभूमि अमेठी में शनिवार को प्रतिज्ञा पदयात्रा में शामिल होने की स्वीकृति देकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने की कोशिश की है। 

कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे
राहुल व प्रियंका गांधी को 18 दिसंबर को जगदीशपुर से हारीमऊ तक लगभग छह किमी तक भाजपा भगाओ, मंहगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा में शामिल होना है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के निर्देश पर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से दस हजार से अधिक कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल होने की बात कही जा रही है। गुरुवार को अमेठी में कांग्रेस प्रवक्ता डा. अरविंद चतुर्वेदी व डा. नरेंद्र मिश्र के नेतृत्व में यात्रा का प्रचार प्रसार किया गया। इसके साथ ही बैनर व पोस्टर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पदयात्रा में शामिल होने की अपील की गई।

बेतहाशा महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जनजागरण अभियान, राहुल गांधी-प्रियंका करेंगे 'प्रतिज्ञा पदयात्रा'

18-19 दिसंबर को यूपी के इन जिलों में रहेंगे राहुल और प्रियंका, अमेठी में ‘प्रतिज्ञा पदयात्रा’ में होंगे शामिल

रविवार को प्रियंका गांधी का रायबरेली दौरा, महिलाओं को साधने के लिए करेंगी 'शक्ति संवाद'

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025