रायबरेली: 2 माह से बाहर था पति, घर पर एक ही रस्सी से लटकता मिला पत्नी और दो बेटियों का शव

Published : Jun 14, 2022, 01:16 PM IST
रायबरेली: 2 माह से बाहर था पति, घर पर एक ही रस्सी से लटकता मिला पत्नी और दो बेटियों का शव

सार

रायबरेली में दो मासूम बच्चियों का शव मां के साथ फंदे से लटकता हुआ मिला। मामले में पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। 

रायबरेली: दो मासूम बेटियों के साथ मां का शव फंदे पर लटकता मिलने का मामला सामने आया है। घटना डलमऊ के बिझलामऊ गांव में हुई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया। मामले में फॉरेंसिंक टीम को फिंगर प्रिंट और अन्य साक्ष्यों को संकलित करने के लिए बुलाया गया है। मामले में पुलिस महिला के ससुरालीजनों से बातचीत कर छानबीन में जुटी हुई है। 

रस्सी के सहारे लटकता मिले शव 
पुलिस अभी यह स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि मां ने दोनों बेटियों के साथ फांसी लगाई या फिर उन्हें फंदे पर लटका दिया गया। इन तीनों के शव एक ही रस्सी के सहारे से लटके मिले हैं। ग्रामीणों ने बताया कि महिला के पति सुखदेव दो भाई हैं। गांव में उनके घर आस-पास ही बने हुए है। जबकि सुखदेव नौकरी के सिलसिले में लुथियाना में है। गांव में सुखदेव की पत्नी बिटाना, दो बेटियां जान्हवी और सौम्या रहती थीं। जान्हवी और सौम्या की उम्र 7 और 5 वर्ष बताई जा रही है। 

कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस  
सुखदेव के पिता के द्वारा जानकारी दी गई कि वह ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। मंगलवार को भी वह काम पर निकल गए थे। इसी बीच छोटी बहू ने फोन किया कि बिटाना घर में कमरे में फंदे पर लटक गई है। इसके बाद बिटाना और दोनों बेटियों के शव को फंदे से उतारा गया। छोटी बहू ने बताया कि कमरे का दरवाजा बंद था लेकिन  कुंडी नहीं लगी थी। इसी के चलते वह दरवाजा खोलने में कामयाब रही। 
इस घटना के पीछे की वजह के बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने मृतका बिटाना का मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिया है। उसकी कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। 

दो माह से बाहर था मृतका का पति 
मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मृतका का पति तकरीबन दो माह से बाहर था। शायद घरेलू विवाद के चलते ही महिला ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद जो भी तहरीर मिलेगी उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। 

देवरिया में नींद में धारदार हथियार से की गई पिता-पुत्र की हत्या, घायल एक की हालत गंभीर

कानपुर पुलिस ने 150 बच्चों से बनाया खून का रिश्ता, कहीं और नहीं मिलती है ऐसी मिसाल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

"पापा मुझे माफ कर देना"... 21 साल की नेहा ने क्यों चुनी मौत? सुसाइड नोट पढ़कर कांप उठेंगे आप
शिक्षामित्रों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, अब अपने ही गांव में मिलेगी तैनाती