रायबरेली: 2 माह से बाहर था पति, घर पर एक ही रस्सी से लटकता मिला पत्नी और दो बेटियों का शव

रायबरेली में दो मासूम बच्चियों का शव मां के साथ फंदे से लटकता हुआ मिला। मामले में पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। 

रायबरेली: दो मासूम बेटियों के साथ मां का शव फंदे पर लटकता मिलने का मामला सामने आया है। घटना डलमऊ के बिझलामऊ गांव में हुई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया। मामले में फॉरेंसिंक टीम को फिंगर प्रिंट और अन्य साक्ष्यों को संकलित करने के लिए बुलाया गया है। मामले में पुलिस महिला के ससुरालीजनों से बातचीत कर छानबीन में जुटी हुई है। 

रस्सी के सहारे लटकता मिले शव 
पुलिस अभी यह स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि मां ने दोनों बेटियों के साथ फांसी लगाई या फिर उन्हें फंदे पर लटका दिया गया। इन तीनों के शव एक ही रस्सी के सहारे से लटके मिले हैं। ग्रामीणों ने बताया कि महिला के पति सुखदेव दो भाई हैं। गांव में उनके घर आस-पास ही बने हुए है। जबकि सुखदेव नौकरी के सिलसिले में लुथियाना में है। गांव में सुखदेव की पत्नी बिटाना, दो बेटियां जान्हवी और सौम्या रहती थीं। जान्हवी और सौम्या की उम्र 7 और 5 वर्ष बताई जा रही है। 

Latest Videos

कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस  
सुखदेव के पिता के द्वारा जानकारी दी गई कि वह ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। मंगलवार को भी वह काम पर निकल गए थे। इसी बीच छोटी बहू ने फोन किया कि बिटाना घर में कमरे में फंदे पर लटक गई है। इसके बाद बिटाना और दोनों बेटियों के शव को फंदे से उतारा गया। छोटी बहू ने बताया कि कमरे का दरवाजा बंद था लेकिन  कुंडी नहीं लगी थी। इसी के चलते वह दरवाजा खोलने में कामयाब रही। 
इस घटना के पीछे की वजह के बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने मृतका बिटाना का मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिया है। उसकी कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। 

दो माह से बाहर था मृतका का पति 
मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मृतका का पति तकरीबन दो माह से बाहर था। शायद घरेलू विवाद के चलते ही महिला ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद जो भी तहरीर मिलेगी उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। 

देवरिया में नींद में धारदार हथियार से की गई पिता-पुत्र की हत्या, घायल एक की हालत गंभीर

कानपुर पुलिस ने 150 बच्चों से बनाया खून का रिश्ता, कहीं और नहीं मिलती है ऐसी मिसाल

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM