आगरा: रेलवे ने अभियान चलाकर तीन माह में यात्रियों से वसूल लिया 10 करोड़ का जुर्माना, जानिए असल वजह

Published : Jul 03, 2022, 01:50 PM IST
आगरा: रेलवे ने अभियान चलाकर तीन माह में यात्रियों से वसूल लिया 10 करोड़ का जुर्माना, जानिए असल वजह

सार

यूपी के आगरा में रेलवे ने अभियान के तहत तीन महीने में 10 करोड़ से अधिक की रकम वसूली है। शहर में रेलवे स्टेशन पर लोगों की लापरवाही दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी। इसलिए विभाग को अभियान चलाकर लोगों पर जुर्माना भी लगाया और लोगों को सतर्क भी किया।  

आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलग-अलग विभागों की ओर से किसी न किसी मामले को लेकर रकम वसूली जाती है। यूपी में ऐसे कई मामले सामने आए है, जहां विभागों में भारी रकम वसूली गई है। वहीं, यूपी के आगरा जिले में रेलवे विभाग (railway Department) ने अभियान चलाकर तीन महीने में इतनी रकम वसूल ली कि जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया। शहर के रेलवे स्टेशन पर बिना प्लेटफॉर्म टिकट के जाने, बिना टिकट यात्रा करने वालों, अनियमित यात्रा और बिना बुक किए लगेज ले जाने वालों, गंदगी फैलाने वालों तथा अनाधिकृत वेंडरों से पिछले तीन महीने में दस करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है।

अप्रैल, मई व जून में वसूली करोड़ों की रकम
इसकी जानकारी अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि रेलवे ने एक अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फैलाने, अनाधिकृत वेंडरों एवं स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में सघन जांच करवायी गयी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आगरा मंडल ने रिकॉर्ड अर्निंग करते हुए अप्रैल, मई और जून में कुल 10.22 करोड़ रूपये के रेल राजस्व की प्राप्ति की जो आगरा मंडल के गठन के पश्चात की सर्वाधिक तिमाही टिकट चेकिंग आय है।

स्टेशन में इन जगहों पर लगाया गया जुर्माना
राज्य के आगरा जिले में रेलवे द्वारा चलाए अभियान में सिर्फ तीन महीने में करोड़ों की रकम का जुर्माना लग चुका है। शहर के रेलवे स्टेशन पर लोग बहुत ही लापरवाही करते हुए नजर आ रह थे। जिसके चलते शहर में एक अभियान चलाया गया और उसमें जुर्माना के तौर पर करोड़ो की रकम वसूली करने का मामला सामने आया है। दरअसल लोगों का बिना प्लेटफॉर्म टिकट के रेलवे स्टेशन पर जाना, बिना टिकट के सफर करने वाले यात्री की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही थी। इतना ही नहीं बिला बुक किए लगेज जाने वाले, स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले इत्यादि ऐसे कई मामले है जहां से जुर्माना लगाकर रकम वसूली गई है।

आगरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दौड़ता जहरीला कोबरा सांप देख मचा हड़कंप, वाइल्डलाइफ ने किया रेस्क्यू

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग