आगरा: रेलवे ने अभियान चलाकर तीन माह में यात्रियों से वसूल लिया 10 करोड़ का जुर्माना, जानिए असल वजह

यूपी के आगरा में रेलवे ने अभियान के तहत तीन महीने में 10 करोड़ से अधिक की रकम वसूली है। शहर में रेलवे स्टेशन पर लोगों की लापरवाही दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी। इसलिए विभाग को अभियान चलाकर लोगों पर जुर्माना भी लगाया और लोगों को सतर्क भी किया।
 

आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलग-अलग विभागों की ओर से किसी न किसी मामले को लेकर रकम वसूली जाती है। यूपी में ऐसे कई मामले सामने आए है, जहां विभागों में भारी रकम वसूली गई है। वहीं, यूपी के आगरा जिले में रेलवे विभाग (railway Department) ने अभियान चलाकर तीन महीने में इतनी रकम वसूल ली कि जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया। शहर के रेलवे स्टेशन पर बिना प्लेटफॉर्म टिकट के जाने, बिना टिकट यात्रा करने वालों, अनियमित यात्रा और बिना बुक किए लगेज ले जाने वालों, गंदगी फैलाने वालों तथा अनाधिकृत वेंडरों से पिछले तीन महीने में दस करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है।

अप्रैल, मई व जून में वसूली करोड़ों की रकम
इसकी जानकारी अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि रेलवे ने एक अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फैलाने, अनाधिकृत वेंडरों एवं स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में सघन जांच करवायी गयी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आगरा मंडल ने रिकॉर्ड अर्निंग करते हुए अप्रैल, मई और जून में कुल 10.22 करोड़ रूपये के रेल राजस्व की प्राप्ति की जो आगरा मंडल के गठन के पश्चात की सर्वाधिक तिमाही टिकट चेकिंग आय है।

Latest Videos

स्टेशन में इन जगहों पर लगाया गया जुर्माना
राज्य के आगरा जिले में रेलवे द्वारा चलाए अभियान में सिर्फ तीन महीने में करोड़ों की रकम का जुर्माना लग चुका है। शहर के रेलवे स्टेशन पर लोग बहुत ही लापरवाही करते हुए नजर आ रह थे। जिसके चलते शहर में एक अभियान चलाया गया और उसमें जुर्माना के तौर पर करोड़ो की रकम वसूली करने का मामला सामने आया है। दरअसल लोगों का बिना प्लेटफॉर्म टिकट के रेलवे स्टेशन पर जाना, बिना टिकट के सफर करने वाले यात्री की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही थी। इतना ही नहीं बिला बुक किए लगेज जाने वाले, स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले इत्यादि ऐसे कई मामले है जहां से जुर्माना लगाकर रकम वसूली गई है।

आगरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दौड़ता जहरीला कोबरा सांप देख मचा हड़कंप, वाइल्डलाइफ ने किया रेस्क्यू

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News