बीजेपी सांसद के विरोध के बीच रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे राज ठाकरे, जानिए क्या है कारण

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपना अयोध्या का प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है। ज्ञात हो कि उनके अयोध्या दौरे को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला रहा था। इसी बीच उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। 

Gaurav Shukla | Published : May 20, 2022 5:10 AM IST

अयोध्या: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपना 5 जून को होने वाला अयोध्या दौरा रद्द कर दिया है। तबियत खराब होने के हवाला देते हुए इस दौरे को रद्द किया गया है। वह 2 दिन पहले ही पुणे दौरे के लिए मुंबई से रवाना हुए हैं। इस बीच 22 तारीख को पुणे में राज ठाकरे की जनसभा भी होनी थी। हालांकि उन्होंने अपने आगामी सभी कार्यकर्मों को रद्द कर पुणे का दौरा भी बीच में ही छोड़ दिया है। 

 

बीजेपी सांसद ने किया था विरोध
गौरतलब है कि राज ठाकरे के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विरोध किया था। उनकी ओर से चेतावनी दी गई थी कि राज ठाकरे जब तक उत्तर भारतीयों को अपमानित करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तब तक उन्हें यूपी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं इसको लेकर मुंबई में भी पोस्टर लगाए गए थे। मुंबई के लालबाग इलाके में मनसे की ओर से पोस्टर लगाकर चेतावनी दी गई थी। पोस्टर में लिखा गया था कि अगर कोई व्यक्ति राज ठाकरे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो महाराष्ट्र गुस्से से उठ खड़ा होगा। वहीं ठाकरे के दौरे को लेकर बीजेपी सांसद के बयान के बाद कई अन्य लोगों ने भी उनका समर्थन किया था। 

केंद्रीय मंत्री ने भी किया था विरोध 
अयोध्या दौरे को रद्द करने को लेकर राज ठाकरे की ओर से ट्वीट कर चेतावनी दी गई। उन्होंने लिखा कि अयोध्या का दौरा स्थगित कर दिया गया है। 22 मई को पुणे की रैली के बाद यह फैसला लिया जाएगा। इस दौरे को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकल पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने भी विरोध किया था। उनका भी कहना था कि राज ठाकरे को अयोध्या जाने से पहले उत्तर भारतीयों को माफी मांगनी चाहिए। 

कोलकाता के युवक ने ट्रेन से चुराए थे जूते, पुलिस का फोन जाते ही निकली हेकड़ी

गांजा तस्कर फौजी बनकर खाकी को दे रहा था चकमा, पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह को दबोचा

बिकरू पंचायत भवन पर था गैंगस्टर विकास दुबे का कब्जा, 22 माह बाद खुला ताला तो सामने दिखा ऐसा नजारा

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts