बीजेपी सांसद के विरोध के बीच रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे राज ठाकरे, जानिए क्या है कारण

Published : May 20, 2022, 10:40 AM IST
बीजेपी सांसद के विरोध के बीच रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे राज ठाकरे, जानिए क्या है कारण

सार

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपना अयोध्या का प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है। ज्ञात हो कि उनके अयोध्या दौरे को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला रहा था। इसी बीच उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। 

अयोध्या: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपना 5 जून को होने वाला अयोध्या दौरा रद्द कर दिया है। तबियत खराब होने के हवाला देते हुए इस दौरे को रद्द किया गया है। वह 2 दिन पहले ही पुणे दौरे के लिए मुंबई से रवाना हुए हैं। इस बीच 22 तारीख को पुणे में राज ठाकरे की जनसभा भी होनी थी। हालांकि उन्होंने अपने आगामी सभी कार्यकर्मों को रद्द कर पुणे का दौरा भी बीच में ही छोड़ दिया है। 

 

बीजेपी सांसद ने किया था विरोध
गौरतलब है कि राज ठाकरे के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विरोध किया था। उनकी ओर से चेतावनी दी गई थी कि राज ठाकरे जब तक उत्तर भारतीयों को अपमानित करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तब तक उन्हें यूपी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं इसको लेकर मुंबई में भी पोस्टर लगाए गए थे। मुंबई के लालबाग इलाके में मनसे की ओर से पोस्टर लगाकर चेतावनी दी गई थी। पोस्टर में लिखा गया था कि अगर कोई व्यक्ति राज ठाकरे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो महाराष्ट्र गुस्से से उठ खड़ा होगा। वहीं ठाकरे के दौरे को लेकर बीजेपी सांसद के बयान के बाद कई अन्य लोगों ने भी उनका समर्थन किया था। 

केंद्रीय मंत्री ने भी किया था विरोध 
अयोध्या दौरे को रद्द करने को लेकर राज ठाकरे की ओर से ट्वीट कर चेतावनी दी गई। उन्होंने लिखा कि अयोध्या का दौरा स्थगित कर दिया गया है। 22 मई को पुणे की रैली के बाद यह फैसला लिया जाएगा। इस दौरे को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकल पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने भी विरोध किया था। उनका भी कहना था कि राज ठाकरे को अयोध्या जाने से पहले उत्तर भारतीयों को माफी मांगनी चाहिए। 

कोलकाता के युवक ने ट्रेन से चुराए थे जूते, पुलिस का फोन जाते ही निकली हेकड़ी

गांजा तस्कर फौजी बनकर खाकी को दे रहा था चकमा, पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह को दबोचा

बिकरू पंचायत भवन पर था गैंगस्टर विकास दुबे का कब्जा, 22 माह बाद खुला ताला तो सामने दिखा ऐसा नजारा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन
Lucknow Weather Today: लखनऊ में मकर संक्रांति पर ठंड का डबल अटैक, छाया रहेगा कोहरा