
लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर ओम प्रकाश राजभर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वायरल हो रही फोटो पुरानी है। इसी के साथ सुभासपा के प्रवक्ता ने भी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के भाजपा के साथ जाने को लेकर आ रही बातों को अफवाह बताया।
ओम प्रकाश राजभर से जब अमित शाह से मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि न ही कोई मुलाकात हुई है और न ही कोई बात ही हुई है। उन्होंने कहा कि सुभासपा समाजवादी पार्टी के साथ है और आगे भी रहेगी। उनका भाजपा के साथ गठबंधन का कोई भी इरादा फिलहाल नहीं है।
ओम प्रकाश राजभर बोले की उन्हें खुद नहीं पता है कि मुलाकात की खबर कहां से आई। जिन छह बिंदुओं पर बात को लेकर खबरें चल रही हैं उन बिंदुओं के बारे में उन्हें भी कुछ पता नहीं है। राजभर ने तो यहां तक कह दिया कि वह योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण में भी नहीं जाएंगे और 28 मार्च को अखिलेश यादव के साथ गाजीपुर में मंच पर खड़े दिखाई देंगे।
भाजपा के साथ जाने की बातों को अफवाह बताते हुए उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव को लेकर लगातार तैयारी चल रही है और वह चुनाव भी सुभासपा सपा के साथ ही लड़ेगी। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में सपा को मिली करारी हार के गठबंधन की गांठे खुलती हुई दिखाई पड़ रही हैं। इसी बीच सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और अमित शाह की मुलाकात को लेकर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। हालांकि इस फोटो को लेकर राजभर का कहना है कि फोटो पुरानी है और वह अभी भी सपा गठबंधन का हिस्सा हैं।
ज्ञात हो कि 2017 का विधानसभा चुनाव सुभासपा ने भाजपा के साथ लड़ा था। चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद राजभर प्रदेश सरकार में मंत्री भी बनाए गए थे। हालांकि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले राजभर ने दल-बदल कर सपा के साथ होकर चुनाव लड़ा। लेकिन सपा गठबंधन को जिन परिणामों की अपेक्षा थी वह हासिल न हो सकी। जिसके बाद एक फोटो वायरल हो रही है और कहा जा रहा है कि राजभर एनडीए गठबंधन का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि सुभासपा की ओर से इसको लेकर इंकार किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।