सार
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने ट्वीट किया कि, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की खबर निराधार है, पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ थी,है और रहेगी। उनका यह बयान ओम प्रकाश राजभर की अमित शाह के साथ मुलाकात के वायरल फोटो को लेकर सामने आया है।
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBPS) के प्रवक्ता ने सुभासपा के भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की खबरों को पूरी तरह से निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि सुभासपा मौजूदा समय में सपा गठबंधन का हिस्सा है और आगे भी रहेगी। पीयूष मिश्रा का यह बयान अमित शाह और ओम प्रकाश राजभर की वायरल हो रही फोटो को लेकर आया है।
पीयूष मिश्रा ने कहा सुभासपा है सपा के साथ
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने ट्वीट किया कि, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की खबर निराधार है, पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ थी,है और रहेगी।
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में सपा को मिली करारी हार के गठबंधन की गांठे खुलती हुई दिखाई पड़ रही हैं। इसी बीच सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और अमित शाह की मुलाकात को लेकर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। हालांकि मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस फोटो को लेकर राजभर का कहना है कि फोटो पुरानी है और वह अभी भी सपा गठबंधन का हिस्सा हैं। वहीं इस दौरान सुभासपा के एनडीए के साथ जाने की खबरों को लेकर सुभासपा प्रवक्ता का पक्ष भी सामने आया है। सुभासपा प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने इस खबरों को निराधार बताते हुए कहा कि पार्टी अभी भी सपा के साथ है।
ज्ञात हो कि 2017 का विधानसभा चुनाव सुभासपा ने भाजपा के साथ लड़ा था। चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद राजभर प्रदेश सरकार में मंत्री भी बनाए गए थे। हालांकि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले राजभर ने दल-बदल कर सपा के साथ होकर चुनाव लड़ा। लेकिन सपा गठबंधन को जिन परिणामों की अपेक्षा थी वह हासिल न हो सकी। जिसके बाद एक फोटो वायरल हो रही है और कहा जा रहा है कि राजभर एनडीए गठबंधन का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि सुभासपा की ओर से इसको लेकर इंकार किया जा सकता है।
सपाइयों ने रोका भाजपा समर्थकों का जुलूस, डीजे पर बज रहे गाने को लेकर हुआ जमकर हंगामा