ग्रेटर नोएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास किसान अपनी मांगों को लेकर महापंचायत कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महापंचायत में किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगे की रणनीति तैयार करेंगे।
नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे जेवर में जल्द ही सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। यहां निर्माणाधीन एयरपोर्ट के आसपास जमीन के मुआवजे को लेकर राजनीति गरम होती दिख रही है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में बृहस्पतिवार को जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास किसानों की महापंचायत आयोजित हुई। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत भी वहां पर मौजूद रहें। माना जा रहा है कि यहां राकेश टिकैत बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
जमीनों के बदले ज्यादा मुआवजे की मांग
महापंचायत का आयोजन किसानों को जागरुक करने और उनकी जमीनों के बदले ज्यादा मुआवजे की मांग के लिए किया गया है। बताया गया कि राकेश टिकैत किसानों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे। प्रयास होगा कि मुआवजे की राशि कम से कम बाजार मूल्य से चार गुना की जा सके। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा तूल पकड़ सकता है। किसानों ने यहां मुआवजे के साथ ही 24 घंटे बिजली मुफ्त करने की भी मांग की है।
'इस बार ट्रैक्टर लेकर जाएंगे लखनऊ'
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता पवन खटाना ने कहा कि अगर सरकार उनकी इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो वह इस बार ट्रैक्टर लेकर दिल्ली नहीं लखनऊ जाएंगे। इसी के साथ लखनऊ में धरना दिया जाएगा। संगठन की ओर से सर्किल रेट चार गुना मुआवजा या नजदीक शहरी क्षेत्र के अधिकतम सर्किल रेट पर दो गुना मुआवजा देने की मांग की। इसी के साथ वहां किसानों को दस फीसदी विकसित भूखंड, यमुना एक्सप्रेस-वे, लैंड फार डेवलपमेंट समेत अधिग्रहण से प्रभावित सभी किसानों को 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा वितरण, किसानों को निशुल्क बिजली देने की मांग की।
किसान यूनियन की ओर से कहा गया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक वह निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं होने देंगे। इतना ही नहीं किसान यूनियन के लोग 9 जून को निर्माण कार्य को रोकने तक का ऐलान भी कर दिया है।
रामपुर में बुर्का पहनी महिलाओं को स्टेडियम से निकाला बाहर, क्रीड़ा अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप