राकेश टिकैत का यूपी चुनाव को लेकर बड़ा बयान, 'हमारी लड़ाई सरकार से है, किसी पार्टी से नहीं'

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि वह किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं हैं। किसान आंदोलन का फायदा जो भी दल उठाना चाहता है उठा ले, पर किसानों और गरीबों की बात करें।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सभी दल के नेताओं के बयानों का सिलसिला जारी हैं। हाल ही में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि 'उनकी लड़ाई सरकार के खिलाफ है। किसी पार्टी विशेष के खिलाफ नहीं है। लेकिन विधानसभा चुनाव में ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि विपक्ष के उम्मीदवार की काउंटिंग तो जीरो से शुरू होगी और सत्ता पक्ष के उम्मीदवार की 15 हजार से। ये वे वोट होंगे जो सरकारी अधिकारियों से पोस्टल बैलेट के जरिए पहले ही तैयार कराए जा रहे हैं। वो आगे कहते है कि चुनाव आयोग को इन व्यवस्थाओं पर ध्यान देना चाहिए। चुनाव में हिंदू मुस्लिम के फॉर्मूले अब पुराने हो चुके हैं। किसान आंदोलन का फायदा जो भी दल उठाना चाहता है उठा ले, पर किसानों और गरीबों की बात करें।

टिकैत, हरिनाम सिंह वर्मा व अन्य यूनियन पदाधिकारियों ने कमिश्नरी और आईजी कार्यालय पर ज्ञापन दिया। इसमें उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी प्रकरण में अब तक सरकारी तंत्र ने अपना वादा पूरा नहीं किया है। मृत किसानों के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी नहीं मिली है। न ही सुरक्षा के लिए उन्हें शस्त्र लाइसेंस दिए गए। 

Latest Videos

बता दे कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि किसानों और सरकार के बीच हुए समझौते में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर एक कमेटी के गठन की बात थी, लेकिन सरकार ने अब तक इस कमेटी का गठन नहीं किया है। एसडीएम के दफ्तरों पर धरना किया जाएगा। इस धरने का उद्देश्य मात्र एमएसपी पर अबतक कमेटी न बनाने के विरोध में दिया जाएगा। इसलिए पूर देश के किसान 31 जनवरी को धरना देंगे। यानी की 31 तारीख को हम लोग वादाखिलाफी दिवस के रूप में मनाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच