एमएलसी वोटिंग पर रामगोपाल यादव ने उठाया सवाल तो शिवपाल ने दिया जबाब, बोले- सही प्रक्रिया से हो रहा है मतदान

उत्तर प्रदेश के परिषद चुनाव में इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने सपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने बयान पर जवाब देते हुए कहा कि सही प्रक्रिया से मतदान हो रहा है। उससे पहले रामगोपाल यादव ने कहा था कि अगर निष्पक्ष वोटिंग हो जाएगी तो समाजवादी पार्टी सभी परिषदीय सीटों में विजय प्राप्त करेगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में परिषदीय की रिक्त 36 में से 27 सीटों के लिए शनिवार यानी नौ अप्रैल को मतदान जारी है। परिषदीय चुनाव में कुल 58 जिलों में जनप्रितिनिधि वोट डालेंगे। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होने वाली मतदान प्रक्रिया होगी। उसके बाद 12 अप्रैल को मतगणना होगी। 

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव की मतदान प्रक्रिया के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं के विरोधाभाषी बयान से मामला काफी असहज हो गया है। सैफई के ब्लॉक में मतदान के बाद सपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि अगर निष्पक्ष वोटिंग हो जाएगी तो समाजवादी पार्टी सभी परिषदीय सीटों में विजय प्राप्त करेगी। उनके इसी बयान पर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार देते हुए कहा कि सही प्रक्रिया से मतदान हो रहा है।

Latest Videos

शिवपाल अपने बेटे आदित्य साथ पहुंचे मतदान केंद्र
तो वहीं इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के खिलाफ वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने रामगोपाल यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मतदान की प्रक्रिया काफी सही तरीके से चल रही है। सैफई ब्लॉक कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने बेटे आदित्य यादव के साथ मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि एमएलसी का चुनाव गुप्त तरीके से होता है इसलिए उन्होंने भी गुप्त मतदान किया है।

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव कहते है कि जिसको वोट दिया है वह जीतेगा। समाजवादी पार्टी के निष्पक्ष मतदान के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे तो कहीं भी नहीं दिख रहा है कि मतदान में भेदभाव हो रहा है। मतदान सही हो रहा है। इसी दौरान उन्होंने आगे के कदम के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बहुत जल्द उचित समय आएगा। अपनी खुशी को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द आपको सूचना मिल जाएगी। 

एंटी भू माफिया की कार्रवाई पेशेवर अपराधियों के लिए
परिषदीय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर-महाराजगंज स्थानीय निकाय विधान परिषद सदस्य चुनाव में मतदान के बाद उन्होंने कहा कि विधानसभा की तरह विधान परिषद में भी भाजपा की प्रचंड बहुमत होगी। नगर निगम के बाहर मीडियाकर्मी से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एंटी भू माफिया की कार्रवाई पेशेवर अपराधियों के लिए है, आम जनता के लिए नहीं। किसी गरीब ने सार्वजनिक स्थान पर झोपड़ी डाली है और वह जमीन आरक्षित श्रेणी की है तो उसे तब तक नही हटाया जाएगा, जबतक कहीं पुनर्वासित न किया जाए। जमीन आरक्षित श्रेणी की न हुई तो वहीं पट्टा दिया जाएगा। 

पूरे प्रदेश में MLC सीटों पर चुनाव आयोजित किए गए हैं। मैं यहां अपना मतदान करने आया हूं। जो 36 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी। इनमें से 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं। 27 सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि कल रामनवमी की पावन तिथि है। कल अयोध्या में विशेष समारोह होंगे। इस दौरान रामनवमी के उपलक्ष्य में जगह-जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। 

नोएडा के ट्विन टावर में टेस्ट ब्लास्ट को लेकर तैयारी पूरी, साइरन बजने के बाद घरों में कैद हो जाएंगे लोग

सनक, पत्नी की तलाश और तलाकशुदा पर रौब जमाने के लिए राहिल बना था रॉ एजेंट, बड़बोलेपन ने करवाया गिरफ्तार

ACP ने सरेआम युवक को जड़े 5 थप्पड़, वजह पूछने पर कहा-कई बार समझाने के बाद भी नहीं मान रहा था शोहदा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts