बीजेपी ऑफिस में राम की प्रतिमा का अनावरण, जेपी नड्डा ने दिया कार्यकर्ताओं को ये मंत्र

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जिसे भाजपा में काम करने का मौका मिलता है वह भाग्यशाली है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ साधारण परिवार से हैं,जिन्हें यह पद मिला है। भाजपा डेमोक्रेटिक पार्टी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2021 11:11 AM IST / Updated: Jan 22 2021, 04:43 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । बीजेपी के प्रदेश कार्यालय मं आज भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थापित की गई, जिसका अनावरण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ ने कियाय़। इस मौके बीजेपी अध्यक्ष ने सर्वे में देश का नंबर वन सीएम बनने पर योगी आदित्यनाथ का बुके देकर अभिनंदन किया। साथ ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को संगठित होकर काम करने का निर्देश दिया।

अपने घर से लाए रोटी, साथ में बैठकर खाए
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मंडल के पदाधिकारी बूथ कमेटी के साथ बैठकर नाश्ता और भोजन करें। लेकिन, सब अपने घर से रोटी लाएं और मिल बांटकर खाएं। मेरा बूथ सबसे मजबूत बूथ पर काम किया जाए।

बीजेपी में काम करने वाले भाग्यशाली
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जिसे भाजपा में काम करने का मौका मिलता है वह भाग्यशाली है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ साधारण परिवार से हैं,जिन्हें यह पद मिला है। भाजपा डेमोक्रेटिक पार्टी है। 

बीजेपी अध्यक्ष ने बूथ अध्यक्षों को दिए ये निर्देश
-जन कल्याण और विकास से संबंधित आंकड़े याद रखें। 
-जनता के बीच इन तथ्यों को रखें। 
-मंडल पदाधिकारी महीनें में एक बार बूथ की बैठक अवश्य करें। 
-पीएम की मन की बात को बूथ स्तर पर सुना जाए, समाज के अन्य लोगों को भी जोड़ें।

पन्ना कमेटी बनाएगी बीजेपी
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले दिनों में पन्ना कमेटी भी बनाई जाएगी। लोगों को बताएं कि भाजपा के पास नीति, नियत, कार्यक्रम और कार्यकर्ता हैं। अन्य दलों में सिर्फ नेता हैं, नीति नहीं है।

Share this article
click me!