बीजेपी ऑफिस में राम की प्रतिमा का अनावरण, जेपी नड्डा ने दिया कार्यकर्ताओं को ये मंत्र

Published : Jan 22, 2021, 04:41 PM ISTUpdated : Jan 22, 2021, 04:43 PM IST
बीजेपी ऑफिस में राम की प्रतिमा का अनावरण, जेपी नड्डा ने दिया कार्यकर्ताओं को ये मंत्र

सार

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जिसे भाजपा में काम करने का मौका मिलता है वह भाग्यशाली है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ साधारण परिवार से हैं,जिन्हें यह पद मिला है। भाजपा डेमोक्रेटिक पार्टी है। 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । बीजेपी के प्रदेश कार्यालय मं आज भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थापित की गई, जिसका अनावरण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ ने कियाय़। इस मौके बीजेपी अध्यक्ष ने सर्वे में देश का नंबर वन सीएम बनने पर योगी आदित्यनाथ का बुके देकर अभिनंदन किया। साथ ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को संगठित होकर काम करने का निर्देश दिया।

अपने घर से लाए रोटी, साथ में बैठकर खाए
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मंडल के पदाधिकारी बूथ कमेटी के साथ बैठकर नाश्ता और भोजन करें। लेकिन, सब अपने घर से रोटी लाएं और मिल बांटकर खाएं। मेरा बूथ सबसे मजबूत बूथ पर काम किया जाए।

बीजेपी में काम करने वाले भाग्यशाली
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जिसे भाजपा में काम करने का मौका मिलता है वह भाग्यशाली है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ साधारण परिवार से हैं,जिन्हें यह पद मिला है। भाजपा डेमोक्रेटिक पार्टी है। 

बीजेपी अध्यक्ष ने बूथ अध्यक्षों को दिए ये निर्देश
-जन कल्याण और विकास से संबंधित आंकड़े याद रखें। 
-जनता के बीच इन तथ्यों को रखें। 
-मंडल पदाधिकारी महीनें में एक बार बूथ की बैठक अवश्य करें। 
-पीएम की मन की बात को बूथ स्तर पर सुना जाए, समाज के अन्य लोगों को भी जोड़ें।

पन्ना कमेटी बनाएगी बीजेपी
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले दिनों में पन्ना कमेटी भी बनाई जाएगी। लोगों को बताएं कि भाजपा के पास नीति, नियत, कार्यक्रम और कार्यकर्ता हैं। अन्य दलों में सिर्फ नेता हैं, नीति नहीं है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल
AYUSH Policy 2026: UP बनेगा भारत का सबसे बड़ा आयुष हब, जानिए क्या बदलेगा