21 जनवरी को खत्म होगा इंतजार, सामने आएगी राम मंदिर निर्माण की तारीख

माघ मेला क्षेत्र में विहिप के शिविर में अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल रखा गया है। यहां पर रखे गए मॉडल का निर्माण सीतापुर की स्वयंसेवी संस्थाओं ने किया है। मेले तक यहां आने वाले श्रद्धालु इसका दीदार कर सकेंगे।
 

Ankur Shukla | Published : Jan 13, 2020 4:21 AM IST / Updated: Jan 13 2020, 10:27 AM IST

प्रयागराज (Uttar Pradesh) । अयोध्या में राम लला के मंदिर के निर्माण की रूपरेखा इस माघ मेला में तय हो जाएगी। इसके लिए चल रही तैयारी अंतिम दौर में है। खबर है कि 20 जनवरी को बैठक में मंदिर निर्माण की तारीख तय होगी। इसके बाद अगले दिन 21 जनवरी को मंदिर निर्णाण की तारीख की भी औपचारिक घोषणा सार्वजनिक कर दी जाएगी। इसके लिए देशभर के साधु-संत जुट रहे हैं, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें विहिप की तरफ आमंत्रण भी भेजा गया है।

बैठक में ये भी होंगे शामिल
बैठक की अध्यक्षता महंत नृत्य गोपाल दास करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जून अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि, साध्वी ऋतंभरा, बाबा रामदेव सहित देश भर के संत महात्मा शामिल होंगे। बैठक में ही राम मंदिर निर्माण की तारीख तय की जाएगी। साथ ही मंदिर के ट्रस्ट की रूपरेखा भी तय होगी कि उसमें किसे शामिल किया जाएगा। 21 जनवरी को संत सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। उसमें मंदिर को लेकर हुए निर्णय का फैसला सार्वजनिक किया जाएगा।

Latest Videos

एक दिन पहले मॉडल का हुआ अनावरण
एक दिन पहले विहिप की ओर से तैयार किए गए राम मंदिर के मॉडल का अनावरण केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने किया। वहीं, माघ मेला में लगे विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के शिविर में 20 जनवरी को केंद्रीय मार्गदर्शन मंडल की बैठक होगी। 21 को देश भर के साधु-संतों का सम्मेलन होगा। उसमें राम मंदिर के निर्माण की तारीख और ट्रस्ट से जुड़े मामले पर फैसला होगा। उस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश भर के संत महात्मा शामिल हो सकते हैं। मंथन के बाद अगले दिन इसकी घोषणा होगी।

दर्शन करने को रखा गया मॉडल
माघ मेला क्षेत्र में विहिप के शिविर में अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल रखा गया है। यहां पर रखे गए मॉडल का निर्माण सीतापुर की स्वयंसेवी संस्थाओं ने किया है। मेले तक यहां आने वाले श्रद्धालु इसका दीदार कर सकेंगे।

1989 में तैयार मॉडल के स्वरूप में होगा मंदिर का निर्माण
विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा कि जिस मॉडल को 1989 में कुंभ के दौरान प्रयाग में रखा गया था, उसी मॉडल का यह स्वरूप है। इसी मॉडल के आधार पर भव्य मंदिर का निर्माण होना है। उसे परिवर्तित नहीं किया जाएगा, क्योंकि उसके पत्थर 20 वर्ष से तराशे जा रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला