अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के वीआईपी इलाके में ही वोटिंग सबसे कम हुई है। जबकि गांव में जमकर वोट पड़े हैं। अयोध्या के रामकोट और कैंट के सिविल लाइन के बूथों पर सबसे कम वोट तो गांव के बूथों पर ज्यादा वोट पड़े। जातिवाद क्षेत्र में पड़े तो वोटों की संख्या भी अलग-अलग रही।
अनुराग शुक्ला
अयोध्या: वीआईपी सीट समझी जाने वाली अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के वीआईपी इलाके में ही वोटिंग सबसे कम हुई है। जबकि गांव में जमकर वोट पड़े हैं। अयोध्या के रामकोट और कैंट के सिविल लाइन के बूथों पर सबसे कम वोट तो गांव के बूथों पर ज्यादा वोट पड़े। जातिवाद क्षेत्र में पड़े तो वोटों की संख्या भी अलग-अलग रही। अब इन्हीं आंकड़ों को लेकर जीत- हार की माथापच्ची की जा रही है। परिणाम 10 मार्च को आएगा। अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के 414 बूथों पर 27 फरवरी को 216231 मतदाताओं ने अपने वोट डालें। अब सभी दल अयोध्या में पड़े वोटों को लेकर समीक्षा में व्यस्त हैं।
शहर के वीआईपी क्षेत्र के लोगों ने नहीं दिखाई रुचि
वोटिंग के रुझान और क्षेत्रवार तस्वीर आने पर साफ हो जाता है कि वोटिंग में चिराग तले अंधेरा जैसी स्थिति रही। वीआईपी सीट के वीआईपी क्षेत्र से शुरू होकर जैसे-जैसे गांव की ओर बढ़ते हैं, सूखे से वोटों की बारिश जैसा नजारा दिखता है। सबसे कम वोटिंग अयोध्या कैंट के सिविल लाइन स्थित जीजीआईसी के बूथ संख्या 18 पर हुई है। यहां 1126 में 347 वोट पड़े यह कुल का 30.82 फीसदी है। इसी केंद्र के बूथ संख्या 14 पर 1045 में 345 वोट डाले गए। यह कुल का 33.0 1 फीसदी है।
खास बात यह है कि यही सिविल लाइन का सबसे वीआईपी मतदान केंद्र है। इसी क्षेत्र में शहर के बड़े अफसर और पैसेवाले लोग रहते हैं। इसी से सटे एडी बेसिक कार्यालय में बनाए गए बूथ संख्या 19 पर 1145 में से 345 वोट पड़े। यह कुल 33.62 फीसदी है। विधानसभा क्षेत्र में सबसे वीआईपी अयोध्या के रामकोट बूथ संख्या 178 के रूम नंबर 1 में 922 में केवल 303 वोट पड़े। यह कुल का 32. 86 फीसदी है। यहां और भी बूथ थे लेकिन सबसे खास बात यह है कि इसी रामकोट क्षेत्र में रामलला के भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा।
ग्रामीण क्षेत्र में जमकर पड़े वोट, मक्खापुर में 84.37 फीसदी हुई वोटिंग
विधानसभा क्षेत्र में जैसे-जैसे अयोध्या फैजाबाद शहर से ग्रामीण क्षेत्र की ओर बढ़ते हैं मतदान तेज होता जाता है। अयोध्या शहर से सटे मक्खापुर के बूथ संख्या 204 पर 723 में से 610 वोट डाले गए। बूथ संख्या 231 गंजा पर 447 में से 374 वोट डाले गए। यह कुल का 83.58 फीसदी रहा। अयोध्या से सटे तिहुरा पश्चिमी उत्तरी बूथ संख्या 382 पर 932 में से 779 वोट डाले गए। यह कुल का 83.58 फीसदी रहा। अयोध्या शहर की सीमा पर स्थित वैदिकार्श संस्कृत महाविद्यालय सरयू बाग बूथ संख्या 156 पर 980 में से 594 मतदाताओं ने वोट डाले। यह कुल का 81.13 फीसदी रहा। अयोध्या से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित फिरोजपुर के बूथ संख्या 265 पर 883 में 711 मतदाताओं ने वोट डाले यह कुल का 80.40 फीसदी है। विधानसभा क्षेत्र में मतदान तीन तरह का दिखाई पड़ता है। अयोध्या, अयोध्या कैंट और ग्रामीण क्षेत्र आंकड़े बताते हैं कि शहरी और वीआईपी क्षेत्रों में मतदान के प्रति खासी उदासीनता रही।
विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा और कम मतदान वाले बूथ
अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटों की संख्या 414 रही। जिसमे 204 मक्खापुर में 84.37 फीसदी, 261गंजा 83.67, तिहुरा पश्चिमी उत्तरी382 में 83.68, वैदिककार्श संस्कृत महाविद्यालय सरयू बाग 136 में 81.13 और फिरोजपुर 265 में 80.52 फीसदी वोट पड़े। इसी तरह सबसे कम मतदान वाले बूथ में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दक्षिणी 18 में 30.82 फीसदी, रामकोट नगर क्षेत्र रूम नंबर -1 के 178 में 32.86 , जीजीआईसी उत्तरी अयोध्या 14 में 33.01, एडी बेसिक कार्यालय उत्तरी भवन में 33.62 और कुष्ठ रोगी आश्रम सिविल 77 में 40 फीसदी वोट पड़े।