100 करोड़ में बनेगा अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर, आज होगा विहिप के मॉडल का अनावरण

प्रयागराज में लगे माघ मेला के शिविर में पिछले कुछ दिनों से यह मॉडल विहिप के शिविर में तैयार किया जा रहा है। इस मॉडल का दीदार आम लोग आज शाम से कर सकेंगे।

Ankur Shukla | Published : Jan 12, 2020 10:45 AM IST

प्रयागराज (uttar pradesh) । अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की कवायद तेज हो गई है। सौ करोड़ रुपए में बनाए जाने वाले इस भव्य मंदिर का स्वरूप कैसा होगा। उसका विहिप की ओर से तैयार प्रस्तावित मॉडल शाम तक जारी हो सकता है। जिसे आम लोग भी देख सकेंगे। हालांकि अयोध्या राम मंदिर की प्रस्तावित संरचना कैसी होगी यह हम आपको दिखा रहे हैं। 

विहिप ने तैयार किया मॉडल
प्रयागराज में लगे माघ मेला के शिविर में पिछले कुछ दिनों से यह मॉडल विहिप के शिविर में तैयार किया जा रहा है। इस मॉडल का दीदार आम लोग आज शाम से कर सकेंगे।

विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष करेंगे अनावरण
इसका अनावरण विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय करेंगे। बता दें कि पिछले कई दिनों से अयोध्या में राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल का निर्माण कार्य विहिप के शिविर में चल रहा थी। 

बैठक के बाद मॉडल का होगा अनावरण
खबर है कि क्षेत्र संगठन मंत्री अंबरीश की अध्यक्षता में आज बैठक होगी। इसमें धर्मांतरण, घर वापसी समेत तमाम मुद्दों पर विहिप पदाधिकारी मंथन करेंगे। बैठक के समापन पर केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय भी मौजूद रहेंगे। इसी दौरान वह मंदिर के प्रस्तावित मॉडल का अनावरण करेंगे।

मॉडल में थोड़ा किया गया परिवर्तन 
खबर है कि कुंभ मेले के दौरान भी विहिप शिविर में राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल को रखा गया था, लेकिन अब जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तय हो गया है तो विहिप ने मंदिर के मॉडल में थोड़ा परिवर्तन किया है। 

सीतापुर के कलाकारों ने तैयार किया मॉडल
राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल को तैयार करने के लिए सीतापुर के कलाकार यहां डेरा जमाए हुए हैं। वहां की एक स्वयंसेवी संस्था की देखरेख में मॉडल बनाया जा रहा है खास बात यह कि यह कार्य नि:शुल्क किया जा रहा है। 

Share this article
click me!