रामनगरी अयोध्या उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए पूरे तौर से तैयार है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के स्वागत के लिए पूरे परिसर को भव्य रूप में सजाया गया है। इसी के साथ हनुमानगढ़ी में भी कई तैयारियां की गई हैं।
अयोध्या: उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू शुक्रवार को प्रेसिडेंसियल एक्सप्रेस से अयोध्या पहुंचेंगे। वह रामनगरी में अपने 4 घंटे के प्रवास के दौरान रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। इसी के साथ वह राम मंदिर निर्माण कार्य का प्रजेंटेशन भी देखेंगे। उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए रेलवे स्टेशन, राम मंदिर और हनुमान गढ़ी में भव्य सजावट की गई है।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहली बार रामनगरी अयोध्या जा रहे हैं। रामलला के पूजन दर्शन करने वाले वह देश के पहले उपराष्ट्रपति होंगे। ज्ञात हो कि इससे पहले इसी वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अयोध्या आ चुके हैं। राष्ट्रपति ने भी रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई थी। राष्ट्रपति के बाद अब उप राष्ट्रपति का आगमन भी रामलला के दरबार में हो रहा है। इसको लेकर पूरे परिसर को भव्यता से सजाया गया है।
दर्शन मार्ग पर बिछाया गया रेड कारपेट
अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने जानकारी दी कि दर्शन मार्ग से लेकर गर्भगृह को फूलों से सजाया गया है। यही नहीं दर्शन मार्ग पर रेड कारपेट भी बिछाया गया है। उपराष्ट्रपति को राममंदिर का मॉडल स्मृति चिन्ह भी दिया जाएगा। वहीं रामलला के पुजारियों के द्वारा विधिवत उपराष्ट्रपति से पूजन-अर्चन करवाया जाएगा।
हनुमानगढ़ी में होगा स्वागत
सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में उपराष्ट्रपति का स्वागत भव्यता के साथ होगा। यह भव्य अभिनंदन हनुमानगढ़ी की परंपरा के अनुसार ही किया जाएगा। इस दौरान कुछ खास उपहार भी उन्हें दिए जाएंगे। हनुमानगढ़ी का प्रसाद, हनुमानगढ़ी का चंदन, रामनामी और गदा उन्हें भेंट की जाएगी।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू लगभग 3 घंटे अयोध्या धाम में रहेंगे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मौजूद रहेंगी। इसी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी वहां पर मौजूद रहेंगे।