पुलिस लाइन में उपस्थित जिला जज वीर नायक सिंह, मंडलायुक्त नवदीप रिंनवा, आईजी कविन्द्र प्रताप सिंह, डीएम नीतीश कुमार तथा एसएसपी शैलेश पाण्डेय समेत तमाम प्रशासनिक व पुलिस अफसरों ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पहुंचकर तिरंगे को सलामी दी। जनपद के एसपी सिटी विजय पाल सिंह को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा सम्मान प्रशंसा चिन्ह समेत कई अफसरों व कर्मचारियों की हौसलाअफजाई में प्रशंसा पत्र और चिन्ह दिया जा रहा है।
अयोध्या: आज देश का 73वां गणतंत्र दिवस है। 26 जनवरी 1950 को देश में पहला गणतंत्र (Republic Day History) मनाया गया और इसी दिन से भारतीय संविधान लागू हुआ था।इससे पहले जिस संविधान सभा ने भारत के संविधान का मसौदा तैयार किया, उसने अपना पहला सत्र 9 दिसंबर 1946 को आयोजित किया था। इसका अंतिम सत्र 26 नवंबर 1949 को हुआ और इसके बाद संविधान को अपनाया गया। जबकि भारत को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिल चुकी थी। रामनगरी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शान से लहराया तिरंगा।
पुलिस लाइन में उपस्थित जिला जज वीर नायक सिंह, मंडलायुक्त नवदीप रिंनवा, आईजी कविन्द्र प्रताप सिंह, डीएम नीतीश कुमार तथा एसएसपी शैलेश पाण्डेय समेत तमाम प्रशासनिक व पुलिस अफसरों ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पहुंचकर तिरंगे को सलामी दी। जनपद के एसपी सिटी विजय पाल सिंह को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा सम्मान प्रशंसा चिन्ह समेत कई अफसरों व कर्मचारियों की हौसलाअफजाई में प्रशंसा पत्र और चिन्ह दिया जा रहा है। पुलिस लाईन में सभी कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति व कोविड नियमों के अनुरूप व्यवस्था कराए जाने हेतु अयोध्या जनपद की रिजर्व पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) बृजेन्द्र कुमार सिंह की सभी अधिकारियों व आगंतुक मेहमानों ने प्रशंसा की।
वाराणसी ने कुछ यूं मनाया गणतंत्र दिवस, बच्चे-बूढ़े सब हो गए मग्न