समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उज्जवल सिंह के होटल को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। यह होटल जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया था। इसकी कीमत एक करोड़ से अधिक थी।
रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और आजम खान के करीबी व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष उज्जवल सिंह दीदार उर्फ साबी के होटल पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा। इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने होटल को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त किया। जिस जमीन पर यह होटल है उसकी कीमत एक करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। इससे पहले भी सपा नेता उज्जव साबी से जिला प्रशासन जमीन को कब्जा मुक्त करवा चुका है। इसी के साथ प्रशासन के द्वारा उन्हें भू माफिया भी घोषित किया जा चुका है।
'अपना पंजाब' नाम से बनाया था होटल
गौरतलब है कि कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र के कौशलगंज में नैनीताल रोड पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष उज्जवल सिंह दीदार उर्फ साबी का एक होटल था। यह होटल 'अपना पंजाब' के नाम से था। बताया गया कि इस होटल का निर्माण सरकारी जमीन पर करवाया गया था। जिसे प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से ध्वस्त करवा दिया। इस कार्यवाही को लेकर एडीशनल एसपी संसार सिंह ने कहा कि उज्जवल सिंह दीदार उर्फ साबी बिलासपुर का माफिया है। उसके द्वारा अवैध रूप से नैनीताल की ओर जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर होटल बनाया गया था। इसे प्रशासन की ओर से गिरवा दिया गया है।
एक करोड़ से अधिक थी कीमत
जिस जमीन पर यह होटल है उसकी कीमत एक करोड़ से अधिक है। फिलहाल इसे ध्वस्त कर दिया गया है। उज्जवल सिंह को पहले ही भूमाफिया घोषित किया गया है। उसके खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। इसी कड़ी में टीम ने होटल की जमीन को खाली करवाया है। प्रशासन का साफतौर पर कहना है कि अवैध रूप से कब्जा की गई जमीनों पर एक्शन यूं ही जारी रहेगा। भूमाफियाओं के कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त करवाया जाएगा।
मेरठ में महापौर की कॉलोनी में अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोज़र, जानिए क्या है पूरा मामला
नोएडा में अपहरण करने के बाद लड़की के साथ की घिनौनी हरकत, पुलिस ने लिया एक्शन