
रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान का गढ़ कहे जाने वाले रामपुर में लोकसभा उप चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है। बीजेपी ने यहां जीत का परचम फहरा दिया है। रामपुर में सपा की ओर से आसिम राजा और बीजेपी के ओर से घनश्याम लोधी चुनावी मैदान में थे। यहां से बसपा ने कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा था। 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर समाजवादी पार्टी का ही कब्जा था। हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और आजम खान के विधायक बनने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम लोधी ने यहां 42 हजार से भी अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है।
बीजेपी ने मारी पलटी और दर्ज की जीत
रामपुर में शुरुआती रुझानों में भले ही सपा प्रत्याशी ने बढ़त बनाई हो लेकिन उसके बाद मतगणना के आगे बढ़ने के साथ ही परिणाम बदलते हुए नजर आए। मतगणना खत्म होने के साथ ही आखिरकार बीजेपी ने आजम के गढ़ में भी जीत का परचम फहरा दिया। आपको बता दें कि रामपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान हुआ था। इस बार इस सीट पर काफी कम तकरीबन 39% मतदान हुआ था। यहां कुल 17,06,590 मतदाता हैं, जिनमें 9,07,093 पुरुष, 7,99,306 महिलाएं और 191 थर्ड जेंडर हैं। चुनाव परिणाम सामने आने के साथ ही बीजेपी को मिली जीत के बाद पार्टी के समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है।
घनश्याम लोधी के पुत्र ने दिया जनता को धन्यवाद
बीजेपी को मिली जीत के बाद घनश्याम लोधी के पुत्र अजय कुमार लोधी ने जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रामपुर की जनता ने उनके पिता पर भरोसा किया है। उन्हें मुस्लिम समुदाय की तरफ से भी भारी मत मिले हैं। इस बार मुस्लिम समुदाय ने बीजेपी को वोट देकर भाईचारे की नई मिसाल पेश की है।
सपा प्रत्याशी ने लगाया आरोप
रामपुर में गिनती पूरी होने से पहले ही नारेबाजी देखने को मिली। इस बीच सपा प्रत्याशी आसिम रजा की ओर से आरोप लगाया गया कि मुसलमानों को वोट ही नहीं डालने दिया गया। इसी के साथ तमाम अन्य चीजों को लेकर भी सवाल खड़े किए गए।
लखनऊ पहुंचने पर चेस ऑलंपियाड मशाल का सीएम योगी करेंगे स्वागत, विश्वनाथन आनंद के साथ खेलेंगे शतरंज
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।