रामपुर उपचुनाव: बुर्का पहनकर वोट डालने पहुंची महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ के बाद सामने आई सच्चाई

यूपी के रामपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। वहीं मतदान के दौरान पुलिस और जिला प्रशासन ने एक महिला को फर्जी वोट डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद उस महिला अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाये है।

रामपुर: यूपी के रामपुर में लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। आज सुबह से ही वोटिंग के दौरान पक्ष और विपक्ष दोनों के एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे है। इन सबके बीच अब एक मामला सामने आया है जहां पर एक महिला फर्जी वोट डालने के मामले में गिरफ्तार हो गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला 
दरअसल, आज़म खान का गढ़ कहा जाने वाला रामपुर जहां पर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। इसी दौरान बिलासपुर थाना क्षेत्र के एक बूथ पर फर्जी वोट डालने का प्रयास करती एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उप-जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलासपुर ने वोट डालने आई महिला पर अपनी जेठानी का वोट डालने का आरोप लगा है। पकड़े जाने के बाद महिला ने बताया कि वह अपनी जेठानी की जगह वोट डालने पहुंची थी। इसके लिए उसके सास-ससुर ने भेजा था। गिरफ़्तारी के बाद महिला ने पुलिस से माफ़ी की गुहार भी लगाई है। 

Latest Videos

सपा ने ट्वीट कर लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'रामपुर लोकसभा उपचुनाव में जारी मतदान को प्रभावित करने के मकसद से विधासभा स्वार के टांडा और दरयाल इलाकों में सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस सपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है। चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की गई है। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। इसी के साथ सपा ने आशंका जताई है कि इससे चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हो सकती है। उन्‍होंने चुनाव आयोग से इस मामले में तत्‍काल कार्रवाई करने की मांग की है। रामपुर को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की जा रही है। 

सपा के आरोप पर डीएम ने दी प्रतिक्रिया
सपा के आरोपों को खारिज करते हुए रामपुर के डीएम रवीन्‍द्र कुमार ने कहा कि "प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था की है। मतदाता अपने अधिकार का इस्‍तेमाल करने के लिए भयमुक्‍त होकर निकल रहे हैं और मतदान कर रहें हैं।"

प्रयागराज हिंसा के 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, 31 उपद्रवियों को पकड़ने में नाकाम

'अग्निपथ' योजना: हिंसा में शामिल 475 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, 'नहीं दिखा बंद का कोई असर'

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी