रामपुर में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, यूकेजी की मासूम छात्रा की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक स्कूली बस पलटने से बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक मासूम छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बस में बैठी उसकी बहन सुरक्षित है।

रामपुर: उत्तर प्रदेश के जिले रामपुर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। लेकिन इस हादसे में कोई प्राइवेट या सरकारी बस नहीं बल्कि एक स्कूल बस पलट गई। इस सड़क हादसे में यूकेजी की एक छात्रा की मौत हो गई। मासूम की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है और बस को हिरासत में ले लिया।  हादसे में बस में सवार कक्षा यूकेजी की एक छात्रा की मौत हो गई। 

मौके पर हुई छात्रा की मौत
जानकारी के अनुसार एक सीबीएसई स्कूल की बस मंगलवार की सुबह संकरे मार्ग से होकर गुजरते समय अनियंत्रित होकर पलट गई। थाना मिलकखानम के ग्राम पिपलिया जट में अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलटने से चार वर्षीय अनुप्रीत की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। परिजनों में छात्रा की मौत से कोहराम मचा हुआ है।

Latest Videos

स्कूल लेकर जा रही थी बस
यह हादसा मंगलवार की सुबह करीब साढ़े  सात बजे हुआ है। थाना मिलकखानम थाना क्षेत्र के माटखेड़ा स्थित डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल की बस छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी। इस दौरान पिपलिया जट से जा रहे एक चकरोड के संकरे मार्ग पर बस का पहिया किनारे उतर गया जिसकी वजह से बस पलट गई। हादसे के बाद बच्चों ने चीख पुकार मच गई। आसपास के खेतों पर काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए और बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला।

बस में बैठी बहन है सुरक्षित
बस पलटने पर चालक की सीट के पीछे रखा जैक बस में सवार यूकेजी की छात्रा अनुप्रीत के सिर में लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार स्वार और मिलकखानम एसओ भी मौके पर जाकर जानकारी ली। अनुप्रीत की बड़ी बहन गुरनौर कौर भी इसी स्कूल की कक्षा दो की छात्रा है। हादसे के दौरान उसकी बहन भी थी लेकिन वह पूरी तरह से सुरक्षित है। तो वहीं दूसरी ओर मृतक छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

बागपत: घर में जबरन घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, मनमर्जी कार्रवाई होने पर पीड़िता ने उठाया बड़ा कदम

प्रयागराज में खड़ी कार का झांसी में कट गया टोल टैक्स, फास्टैग की इस गड़बड़ी से एनएचएआई अफसरों के भी उड़े होश

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास