शादीशुदा महिला ने युवक के खिलाफ पहले दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला फिर निकाह की जिद पर अड़ी, जानिए पूरा प्रकरण

Published : Apr 21, 2022, 05:53 PM ISTUpdated : Apr 21, 2022, 05:54 PM IST
शादीशुदा महिला ने युवक के खिलाफ पहले दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला फिर निकाह की जिद पर अड़ी, जानिए पूरा प्रकरण

सार

रामपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पहले अपने ही मकान मालिक के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। इसके बाद वह उसके साथ शादी की जिद पर अड़ गई। 

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर के शाहबाद कोतवाली पुलिस के पास एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने ही मकान मालिक के बेटे पर गंभीर आरोप लगाया। उसने मकान मालिक के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। हालांकि जब पुलिस मामले में कार्रवाई करने लगी तो महिला पीछे हट गई और युवक से निकाह की इच्छा जताई। महिला के इस तरह से सुर बदलने के बाद पुलिस भी युवक पर कार्रवाई को लेकर सोच में पड़ गई। 

किराए पर रहती थी महिला 
घटना शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ले से सामने आई। जहां महिला किराए के मकान में पति का साथ रहती थी। महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि मकान मालिका का बेटा निकाह करने का झांसा देकर उसके साथ काफी समय से दुष्कर्म कर रहा है। हालांकि जब महिला ने निकाह को लेकर दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई। 
हालांकि जैसे ही महिला को पता लगा कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने वाली है तो महिला ने खुलकर कहा कि वह युवक से प्रेम करती है। इसके बाद वह पुलिस पर दबाव बनाने लगी की उसकी शादी युवक से करवा दी जाए। 

उलझन में पड़ी पुलिस 
महिला के बयान के बाद पुलिस भी उलझन में पड़ गई। हालांकि बाद में पुलिस ने फैसला कर महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई भी की जा रही है। मामले में महिला ने पहले तो युवक पर एक्शन चाहा लेकिन बाद में वह शादी की जिद पर अड़ गई। लेकिन पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर मामले में एक्शन शुरू कर दिया है। 

अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल

गो-तस्कर अकबर बंजारा के खौफनाक सच ने सुरक्षा एजेंसियां को भी किया अलर्ट, इस तरह आईएसआई को पहुंच रहा था पैसा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कफ सिरप केस में व्यापारियों की कोर्ट शरण, बोले- साजिश के तहत फंसाया जा रहा
UP: डेड, डुप्लीकेट और मिसिंग वोटर पर सर्जिकल स्ट्राइक! 3 करोड़ नाम हट सकते हैं