रामपुर में दहेज के लिए एक गर्भवती की हत्या का मामला सामने आया है। ससुरालीजनों ने इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने का भर्षक प्रयास किया। हालांकि ऐन वक्त पर पड़ोसी और रिश्तेदारों ने राज खोल दिया।
रामपुर: तीन माह की गर्भवती महिला की गला घोंटकर हत्या की गई। मृतका के पिता ने 4 ससुरालवालों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने की शिकायत की गई। पुलिस ने महिला के पति और देवर समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर थाना पुलिस के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने भी मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौजूद लोगों से बातचीत की।
ससुरालीजन अक्सर दहेज की करते थे मांग
उत्तराखंड के काशीपुर के गांव खड़कपुर देवीपुरा निवासी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री निशा का विवाह दो साल पहले टांडा के गांव नगला निवासी संजय सिंह के पुत्र छतर सिंह से हुआ था। विवाह के कुछ दिनों के बाद ही ससुरालीजन उससे दहेज की मांग करने लगे। पिता ने आरोप लगाया कि शनिवार को देर रात खाने के बाद शराब पीकर उसके पति संजय सिंह, भाई और मौसेरे भाई तथा जिठानी ने दहेज की मांग की। मांग पूरी न होने पर उसकी पुत्री के साथ बेल्ट से मारपीट की गई। इसके बाद बेल्ट से ही उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतका के गले पर चोट के कई निशान मिले हुए हैं।
रिश्तेदारों ने बताया पूरा सच
मृतका के परिवारीजन बताते हैं कि रविवार की सुबह ही जब वह गांव पहुंचे तो उनकी बेटी का पति कहने लगा कि निशा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद उन्होंने कहा कि छत से लटककर उसने आत्महत्या की। हालांकि छत का पंखा करीब सात फिट ऊंचा है और सही है। मौके पर पहुंचे लोग विलाप करने लगे। इसी बीच पड़ोसी और रिश्तेदारों ने बताया कि देर रात शराब पीकर काफी मारपीट और हंगामा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के चोट के निशान को चिन्हित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बेटे की शराब की लत छुड़वाने के लिए पिता ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला
बीच सड़क पर सामने आया एमबीए छात्रा का हाई वोल्टेज ड्रामा, जानिए किस बात को लेकर हुआ हंगामा
छात्रों को पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए करना होगा इंतजार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा को किया गया स्थगित