
कानपुर देहात:उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर शादी में फोटो व वीडियो के लिए वर पक्ष के फोटोग्राफर न लाने पर दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया है। रात भर मान मनौव्वल का दौर चला, लेतकिन फिर बी बात नहीं बन पाई। दोपहर तक पुलिस के सामने दोनों पक्षों की पंचायत चली आखिर में बिन दुल्हन ही बरात लौट गई है।
जानिए क्या है मामला
बता दें कि कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र का है, यहां के एक गांव में रहने वाले किसान की बेटी की शादी भोगनीपुर के रहने वाले एक शख्स से तय हुई थी। जयमाल समारोह के लिए मंच को खूबसूरती से सजाया गया था, जब बारात आई, तो दुल्हन के परिवार ने स्वागत किया और दूल्हा और दुल्हन जयमाल समारोह के लिए मंच पर पहुंचे। हालांकि, दुल्हन ने महसूस किया कि यादगार पलों को कैद करने के लिए कोई फोटोग्राफर नहीं है और उसके बाद दुल्हन ने समारोह में भाग लेने से इनकार कर दिया। बाद में वह मंच से अपने पड़ोसी के घर चली गई. सभी ने लड़की को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसने कहा कि जिस आदमी ने आज हमारी शादी की परवाह नहीं की, वह भविष्य में मेरी देखभाल कैसे करेगा?
परिवार के लोगों ने समझाने-बुझाने की कोशिश
लड़की इस कदम के बाद उसके घर वालों ने उसको समझाने की बहुत खोशिश की, लेकिन वो सब नाकाम रहे लड़की मानने को तैयार ही नहीं थी। इसके बाद मामला थाने पहुंचा, जहां दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से दिए गए पैसे व कीमती सामान वापस करने पर सहमति जताई। मंगलपुर थाने के सब-इंस्पेक्टर डोरी लाल ने कहा कि मामले को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है।उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को दिया गया सामान और नकद वापस कर दिया। इसके बाद दूल्हा बिना दुल्हन के अपने पैतृक स्थान के लिए निकल गया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।