रामपुर निवासी एहसान उर्फ बबलू हमेशा ही डर के साए में रहते हैं। उन्हें बीते सात माह में एक नागिन तकरीबन 7 बार डंस चुकी है। इसका कारण है कि उन्होंने उससे पहले एक सांप को मार दिया था और नागिन वहां से भाग निकली थी। जिसके बाद से वह उनके पीछे पड़ी है।
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक नागिन ने नाग की हत्या का बदला लेने के लिए 7 बार एक ही शख्स को डंसा। हालांकि गनीमत रही कि हर बार वो शख्स बच गया। घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। युवक को देखने के लिए दूर-दूर से लोग भी पहुंच रहे हैं।
रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के रहने वाले एहसान उर्फ बबलू कृषि फार्म पर काम करते हैं। बताया गया कि तकरीबन सात माह पहले उनकी लाठी के वार से एक नाग मर गया था। हालांकि नागिन वहां से भाग निकली। जिसके बाद से अब तक नागिन ने बदला लेने के लिए कई बार बबलू को डंसा।
सात माह पहले हुई घटना के बाद से परेशान
पीड़ित का कहना है कि 7 माह पहले उन पर दो सांपों ने हमला बोला था। उन्होंने लाठी उठाकर वार किया तो एक मर गया। जिसके उन्होंने मारकर गड्ढे में दबा दिया। इस हमले में नागिन बचकर भागने में कामयाब रही। लेकिन उसके बाद से वह बबलू के पीछे पड़ी हुई है। नागिन 7 बार बबलू को डंस चुकी है। वह हमेशा ही डर के साए में रहते हैं। अगर कुछ हो गया तो उनके परिवार का क्या होगा इसकी सोच हमेशा उन्हें परेशान करती रहती है।
फार्म मालिक ने कहा कई बार बबलू को काट चुका है सांप
फार्म मालिक सत्येंद्र बताते हैं कि कभी भी बबलू को सांप काट लेता है जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ता है। पूरा इलाका इस कहानी को जानता है और लोग बबलू से मिलने के लिए आते हैं।
योगी के मंत्री बोले- गौमूत्र छिड़कने मात्र से दूर हो जाएंगी ये समस्याएं, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
महंगा हो सकता है ताज का दीदार: घरेलू टिकट पर 10 रुपए तो विदेशी टिकट पर 100 रुपए की बढ़ोत्तरी संभव