उपचुनाव को लेकर पहली बार बोले SP नेता आजम खान, कहा- 'रामपुर रचेगा अन्याय का इतिहास, खून के आंसू रोएंगी सदियां'

Published : Nov 24, 2022, 11:45 AM IST
उपचुनाव को लेकर पहली बार बोले SP नेता आजम खान, कहा- 'रामपुर रचेगा अन्याय का इतिहास, खून के आंसू रोएंगी सदियां'

सार

रामपुर उपचुनाव को लेकर पहली बार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने खुलकर बोला है। उन्होंने कहा कि रामपुर अन्याय का इतिहास रचेगा और खून की आंसू लोग सदियों रोएंगे। हेट स्पीच मामले में तीन साल की सजा होने की वजह से रामपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है। 

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को हेट स्पीच मामले में तीन साल की सजा होने की वजह से रामपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है। साढ़े चार दशक में पहली बार आजम खान चुनावी रण से बाहर हैं। इसी बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम ने कहा कि चुनाव आते हैं और चले जाते हैं लेकिन रामपुर उपचुनाव इस बार इतिहास रच रहा है। उन्होंने आगे कहा कि एक ऐसे अन्याय का इतिहास जिस पर आने वाली सदियां खून के आंसू रोएंगी और उन लोगों पर यकीनन हैरत करेंगी, जिनके अंदर बर्दाश्त की क्षमता खोई है।

चुनाव को लोकतंत्र का कहते का है पर्व- आजम खान
सपा के दिग्गज नेता आजम खां ने बुधवार को सपा कार्यालय पर संतोख सिंह खेहरा के सपा में शामिल होने के अवसर पर कई बातों को जिक्र किया। उपचुनाव के दौरान आजम खां बुधवार को पहली बार किसी मीटिंग में खुलकर बोले हैं। उन्होंने कहा कि सहने वालों की बर्दाश्त को आने वाला इतिहास याद रखेगा। चुनाव तो लोकतंत्र का पर्व कहा जाता है लेकिन क्या हो रहा है। आगे कहते है कि इस पर टिप्पणी करने से बेहतर है कि हम खुद उनका अहसास और हालात का मुकाबला करें। इसके साथ ही एक ऐसी ही जीत दर्ज करें, जिससे आने वाले लोगों को यह सबक हो कि लोकतंत्र को दमन तंत्र से नहीं दबाया जा सकता। 

सपा ने इंसानों के बीच कभी नहीं खड़ी की है कोई दीवार
आजम खान ने संतोष सिंह खेहरा और उनके साथियों का स्वागत किया। इस मौके पर सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने कहा कि खेहरा जी ने मुझसे कहा था कि जब आप जेल से बाहर होंगे तब ही मैं समाजवादी पार्टी ज्वाइन करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि शहर में ऐसे लोग पार्टी में शामिल हुए हैं, जिन्होंने जमाना हीन भावना से देखता रहा है। समाजवादी पार्टी ने इंसानों के बीच कभी दीवार खड़ी नहीं की है। सपा प्रत्याशी आसिम राजा कहते है कि आजम खान ने जुल्म और अन्याय के खिलाफ जंग लड़ी है और सभी ने मिलकर उनका हमेशा साथ दिया है। इस मौके पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।

एक पंडाल में होगी 3000 बेटियों की शादी, राज्य के सिर्फ इन तीन जिलों से जुटेंगे मेहमान, CM योगी देंगे आशीर्वाद

लखनऊ की लैब में होगी आजम खां की आवाज की जांच, रामपुर की अदालत ने पुलिस को दिया आदेश

हिंदू संगठन के जिलाध्यक्ष की हत्या के बाद उसकी मुस्लिम महिला मित्र की हुई मौत, थाने बुलाकर की गई थी पूछताछ

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में ग्रामीण स्टार्टअप क्रांति: योगी सरकार के प्रयासों से गांवों में बढ़ी उद्यमिता और तकनीकी नवाचार
UP कृषि मॉडल की विश्व बैंक ने की सराहना, छोटे किसानों के लिए गेम-चेंजर साबित हो रहा प्रदेश