
प्रतापगढ़: रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ दुष्कर्म (Rape) के आरोपी शुभम मोदनवाल उर्फ अन्ना ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। शुभम घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। जब पुलिस को काफी खोजबीन के बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी तो एक तरकीब काम आई।
पुलिस ने आरोपी शुभम (Accused Shubham) के घर के बाहर बुलडोजर (Bulldozer) को खड़ा कर दिया। इसी के साथ ऐलान किया कि अगर 24 घंटे के भीतर आरोपी खुद को पुलिस के हवाले नहीं करता है तो उसका घर गिरा दिया जाएगा। पुलिस के इस ऐलान के बाद आरोपी ने भयभीत होकर खुद ही सरेंडर कर दिया। आरोपी के इस तरह से सरेंडर किए जाने के बाद इस तरीके की चर्चा क्षेत्र के लोगों के बीच जमकर हो रही है। लोग कह रहे हैं कि योगी सरकार में बुलडोजर का खौफ लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है।
पुलिस लगातार कर रही थी आरोपी की तलाश
प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन (Pratapgarh Railway Station) पर बने शौचालय में महिला के दुष्कर्म करने के आरोपी की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी। रेलवे प्रशासन के साथ ही पुलिस भी उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। हालांकि पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी। आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार था। वहीं दबाव अधिक होने के चलते पुलिस किसी भी दशा में उसे गिरफ्तार करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही थी।
सफलता न मिलने पर खड़ा किया बुलडोजर
काफी खोजबीन और छापेमारी के बाद भी जब पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी तो उसने आरोपी के घर के बाहर बुलडोजर खड़ा कर दिया। इसी के साथ चेतावनी दी की अगर अरोपी 24 घंटे के भीतर सरेंडर नहीं करता है तो उसका मकान ध्वस्त कर दिया जाएगा। इसी बीच आरोपी के भंगवा चुंगी पर खड़े होने की जानकारी सामने आई और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
क्या था पूरा मामला
अंतू थाना अंतर्गत क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता शुक्रवार को पति के साथ निकली थी। प्रयागराज से उनकी अहमदाबाद की ट्रेन थी। रात में 12 बजे विवाहिता का पति खाना लेने के लिए निकला और काफी देर तक वापस नहीं आया। इसके बाद विवाहिता भी शौच के लिए शौचालय की खोजबीन करने लगी। वाहन स्टैंड के पास एक युवक ने उसे रेलवे के सुलभ शौचालय की चाबी दी। जैसी ही महिला ताला खोलकर अंदर गई तो युवक भी वहां आ गया। युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे धमकाया। हालांकि कुछ ही देर बाद पीड़िता का परिवार भी वहां पहुंच गया। जिसके बाद आरोपी को दबोच लिया गया।
इसी बीच आरोपी के साथी भी वहां पहुंच गए। उन्होंने पीड़िता के पति को पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले को लेकर गड़वारा पुलिस चौकी पर शिकायत की गई। जहां से पीड़िता को रेलवे स्टेशन भेजा गया। यहां नगर कोतवाली में पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज की। उसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
माफिया अतीक अहमद ने जेल में मनाई होली, फोटो वायरल होने के बाद उठे कई सवाल
योगी के विधायक दयाशंकर सिंह को मिलने वाला है बड़ा झटका, पत्नी स्वाति सिंह ने दिखाया 'तेवर'
प्रेम विवाह के बाद BJP को वोट देना महिला को पड़ा भारी, शौहर ने घर से निकालकर दी तीन तलाक की धमकी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।