यूपी के शाहजहांपुर में वैन में लिफ्ट देने के बहाने एक महिला के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है ।
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश ). यूपी के शाहजहांपुर में वैन में लिफ्ट देने के बहाने एक महिला के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है । महिला अपने 1 साल के बेटे के साथ मायके जाने के लिए निकली थी। बलात्कार करने के बाद वैन चालक वहां से फरार हो गया। पीड़िता ने इसकी सूचना परिजनों के साथ ही पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने वैन को हिरासत में लेते हुए आरोपी ड्राइवर को जेल भेज दिया।
मामला शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र की है। यहाँ की रहने वाली एक महिला अपने एक वर्षीय बेटे के साथ मायके जाने के लिए घर से निकली थी। काफी देर इन्तजार करने के बाद भी उसे कोई सवारी नहीं मिल रही थी। इसी दौरान एक वैन वहां आई। उसने महिला को लिफ्ट देने के बहाने वैन में बैठा लिया। जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया।
धोखे से सूनसान स्थान पर ले जाकर दिया घटना को अंजाम
महिला मायके जाने के लिए अपने एक साल के बेटे को भी साथ लेकर निकली थी। जब वह वैन में बैठी तो उसका एक साल का बेटा भी उसके साथ था। वैन चालक ने धोखे से उसे सूनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा
मामले में एएसपी शाहजहांपुर अपर्णा गौतम का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ग्रामीणों व पीड़िता से शिनाख्त कराकर आरोपी वैन ड्राईवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जेल भेजने के साथ ही पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।