पड़ोसी के घर पर खेलने गई 5 वर्षीय मासूम के साथ हुआ दुष्कर्म, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

 थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते शनिवार की सुबह को उसकी पांच वर्षीय बेटी पड़ोसी के घर खेल रही थी। आरोप है कि पड़ोसी किशोर ने मासूम को बुरी नीयत से पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में यूपी पुलिस (UP police) की सक्रियता के बावजूद दुष्कर्म (rape) और छेड़छाड़ से जुडे़ मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में पुलिस टीम का खौफ और सरकार की नीतियों का असर कम होता हुआ दिख रहा है। ऐसी ही हैवानियत से जुड़ा एक मामला यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) से सामने आया, जहां अपने पड़ोस में खेलने गई एक 5 वर्षीय मासू्म के साथ वहां रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। हालाकि, परिजनों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

रोते हुए मासूम ने मां को बताई पूरी कहानी 
पूरा मामला यूपी के बुलंदशहर स्थित खुर्जा इलाके का है। जहां थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते शनिवार की सुबह को उसकी पांच वर्षीय बेटी पड़ोसी के घर खेल रही थी। आरोप है कि पड़ोसी किशोर ने मासूम को बुरी नीयत से पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद मासूम रोते-बिलखते हुए घर पहुंची। जहां उसने सारी घटना अपने माता को बताई।

Latest Videos

पीडि़त मां ने पड़ोसी से किया सवाल तो देने लगा जान से मारने की धमकी 
मासूम के मुंह से हैवानियत की सारी वारदात सुनने के बाद मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। मासूम की मां इस मामने को लेकर पड़ोसी से बातचीत की तो आरोपित भड़क गया और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले ने आरोपी पड़ोसी की ओर से गलत व्यवहार सामने आने के बाद पीड़ित पिता ने रविवार को पुलिस से शिकायत कर आरोपी के ऊपर कार्रवाई करने के साथ मासूम को न्याय देने की गुहार लगाई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना खुर्जा देहात के प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित को पकड़ लिया गया है। वहीं,  मासूम बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP