
गोंडा (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस के चलते 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। इस बीच शुक्रवार की देर शाम सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह टिंटू के भाई समेत दो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग में टिंटू समेत पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल टिंटू को लखनऊ रेफर किया गया है। वारदात की सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। एसपी राज करन नैय्यर ने बताया कि दो मुख्य आरोपियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना तरबगंज उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के परास पट्टी की है
यह है पूरा मामला
सपा नेता टिंटू ने मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी में हेराफेरी की शिकायत अधिकारियों से की थी। शिकायत की जांच करने विकास भवन पहुंची टीम मजदूरों के बयान दर्ज कर रही थी। इसी बीच, टिंटू अपने भाई देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लाठी सिंह व सहयोगियों के साथ वहां पहुंच गए। दूसरे पक्ष के लोग भी असलहों से लैस होकर वहां पहुंच गए। कहासुनी के बीच एक पक्ष ने रायफल व बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें टिंटू, देवेंद्र, कन्हैया पाठक समेत 6 घायल हो गए। इनमें पूर्व सपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लाठी व कन्हैया पाठक की मौत हो गई।
सपा नेती समेत चाल की हालत गंभीर
घायलों में सपा के युवजन सभा के पूर्व महासचिव और लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता विजय सिंह भी शामिल हैं। वहीं सपा नेता विजय सिंह उर्फ टिंटू समेत 4 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। सपा नेता लाठी सिंह परास पट्टी के प्रधान रह चुके हैं।
प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड, रासुका के तहत होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने बताया कि दो मुख्य आरोपियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं तत्काल प्रभाव से उमरी बेगमगंज के प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी के मुताबिक घटना की गंभीरता तो देखते हुए रासुका की कार्रवाई की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।