यूपी में कई विभागों में ताबड़तोड़ तबादले, सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी इधर से उधर, देखिए पूरी सूची

उत्तर प्रदेश में गुरुवार की देर रात कई विभागों में डेढ़ दर्जन ताबड़तोड़ तबादले हुए है। 1000 से अधिक अफसरों को इधर से उधर किया गया है। क्योंकि 30 जून को तबादला नीति की मियाद खत्म होने के मद्देनजर विभागों में देर रात तक स्थानांतरण आदेश जारी होते रहे। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2022 2:40 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शासन के विभिन्न विभागों में गुरुवार को अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले हुए है। यूपी सरकार की वार्षिक स्थानांतरण नीति के तहत तबादलों के लिए अंतिम समय सीमा नजदीक आने के कारण जून के आखिरी दो दिनों में स्थानांतरण के आदेश जारी किए जाने का सिलसिला चलता रहा। इन दो दिनों में विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर तबादले हुए है। कई विभागों में तो सुबह से ही तबादलों को लेकर मंथन का दौर चल रहा था। लेकिन रात तक तबादला सूची को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका।  तमाम दफ्तर देर रात तक खुले रहे और 30 जून की तारीख में आदेश जारी करने की कवायद चल रही थी।

इन विभागों में हुए बड़ा फेरबदल
जिन विभागों में बंपर तबादले किए गए हैं उनमें स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली, राजस्व, पंचायती राज्य, श्रम, ग्राम्य विकास, खाद्य एवं रसद, परिवहन, लोक निर्माण, आवास, नगर विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, होमगार्ड, व्यावसायिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा आदि प्रमुख हैं। कई विभागों में तबादला आदेश बाकायदा जारी कर दिए गए हैं जबकि कई विभागों में इसे गोपनीय रखा गया है। सत्र 2022-2023 के लिए घोषित वार्षिक स्थानातंरण नीति के तहत तबादलों के लिए अंतिम तारीख 30 जून तय की गई थी। इसलिए जून के अंतिम दिन इसे पूरा किया जा सका। इतने बड़े स्तर पर तबादले की खबर से अफसरों और कर्मचारियों में खलबली मची है।

Latest Videos

वित्त विभाग में बड़ी संख्या में हुए तबादले
वित्त विभाग में गुरुवार को बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले हुए है। उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा समूह क के 25 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा समूह क के 44 अधिकारियों को उनके वर्तमान पद के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। तो वहीं दूसरी ओर वित्त एवं लेखा सेवा समूह ख के 15 नवप्रशिक्षित कोषाधिकारियों/ लेखाधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। ऊर्जा निगमों में भी मुख्य अभियंता से लेकर निचले स्तर तक वरिष्ठ अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले हुए है।

सिंचाई विभाग में बड़े पैमाने पर हुए ट्रांसफर
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में 185 अवर अभियंताओं के तबादले हुए हैं। दो नवप्रोन्नत अधीक्षण अभियंताओं को भी नई तैनाती दी गई है। सिविल संवर्ग के आठ अधिशासी अभियंताओं का भी तबादला किया गया है। मुख्य अभियंता मेरठ के पद पर तैनात संदीप कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ मुख्य अभियंता, यमुना, ओखला का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं लोक निर्माण विभाग में 146 सहायक अभियंता का स्थानांतरण किया गया है। विद्युत/ यांत्रिक संवर्ग के 10 अवर अभियंताओं को सहायक अभियंता के पद पर प्रोन्नत करते हुए नई तैनाती दी गई है।

30 जून को तबादला नीति की मियाद खत्म
इसके साथ ही दस जिला अल्पसंख्यक अधिकारियों के तबादले, लोक निर्माण विभाग में भी बंपर हुए तबादले, कृषि विभाग के कई अधिकारियों को भी मिली नई तैनाती, स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न संवर्गों के कर्मिक स्थानांतरित, दूसरे जिलों में भेजे गए आठ जिला कार्यक्रम अधिकारी, 15 जिला आपूर्ति अधिकारियों के तबादले, पांच तहसीलदार और नौ नायब तहसीलदार इधर से उधर हुए है। शासन के डेढ़ दर्जन विभागों के 1000 से ज्यादा अफसर इधर से उधर किया गया है। 30 जून को तबादला नीति की मियाद खत्म होने के मद्देनजर विभागों में देर रात तक स्थानांतरण आदेश जारी होते रहे। 

सीएम योगी कराएंगे देवरिया के बेटे का इलाज, सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद लिया संज्ञान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev