कोरोना के कारण मंदी, आलू के भाव बिक रहा मुर्गा, लाल राशन कार्ड दिखाने पर फ्री


दुकानदारों का कहना था कि उनको किसी तरह मुर्गों को बेचना है, ताकि वे कुछ दिनों के लिए इस धंधे से तौबा कर लें। मीट के कारोबारी कल्लू का कहना है कि लोग कोरोना से डरे हुए हैं। मुर्गे बिक्री बंद हो गई है, जिसकी वजह से 20 रुपए किलो किया तो दुकान में भीड़ लग गई।

हमीरपुर (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस का खौफ लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। एक और जहां शेयर मार्केट धराशायी हो रहा है, वहीं दूसरी ओर खासतौर पर मीट व्यापार असर दिखाई दे रहा है। कई जिलों में तो चिकन आलू के भाव बिक रहा है। मीट व्यापारियों ने मंदी और नुकसान की वजह से 20 रुपए किलो में मुर्गा बेच दिया। इतना ही नहीं लाल राशन कार्ड होल्डर वालों को तो फ्री में मुर्गा दिया गया। इसके लिए बोर्ड भी लगा दिया गया। 

इसलिए किया ऐसा
दुकानदारों का कहना था कि उनको किसी तरह मुर्गों को बेचना है, ताकि वे कुछ दिनों के लिए इस धंधे से तौबा कर लें। मीट के कारोबारी कल्लू का कहना है कि लोग कोरोना से डरे हुए हैं। मुर्गे बिक्री बंद हो गई है, जिसकी वजह से 20 रुपए किलो किया तो दुकान में भीड़ लग गई।

Latest Videos

ग्राहकों ने कही ये बातें
मुर्गा लेने वालों की भीड़ लगी रही। खासतौर पर इस आफर की जानकारी होने पर लोग लाल कार्ड और आधार कार्ड लेने घर तक गए। देखते ही देखते दुकानों से मुर्गे गायब होने लगे। ग्राहकों का कहना है कि जब आलू से सस्ता मुर्गा मिल रहा है तो क्‍यों न मुर्गा खाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना कुछ नहीं है, सिर्फ अफवाह है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।