कोरोना के कारण मंदी, आलू के भाव बिक रहा मुर्गा, लाल राशन कार्ड दिखाने पर फ्री

Published : Mar 17, 2020, 09:28 AM ISTUpdated : Mar 17, 2020, 09:29 AM IST
कोरोना के कारण मंदी, आलू के भाव बिक रहा मुर्गा,  लाल राशन  कार्ड दिखाने पर  फ्री

सार

दुकानदारों का कहना था कि उनको किसी तरह मुर्गों को बेचना है, ताकि वे कुछ दिनों के लिए इस धंधे से तौबा कर लें। मीट के कारोबारी कल्लू का कहना है कि लोग कोरोना से डरे हुए हैं। मुर्गे बिक्री बंद हो गई है, जिसकी वजह से 20 रुपए किलो किया तो दुकान में भीड़ लग गई।

हमीरपुर (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस का खौफ लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। एक और जहां शेयर मार्केट धराशायी हो रहा है, वहीं दूसरी ओर खासतौर पर मीट व्यापार असर दिखाई दे रहा है। कई जिलों में तो चिकन आलू के भाव बिक रहा है। मीट व्यापारियों ने मंदी और नुकसान की वजह से 20 रुपए किलो में मुर्गा बेच दिया। इतना ही नहीं लाल राशन कार्ड होल्डर वालों को तो फ्री में मुर्गा दिया गया। इसके लिए बोर्ड भी लगा दिया गया। 

इसलिए किया ऐसा
दुकानदारों का कहना था कि उनको किसी तरह मुर्गों को बेचना है, ताकि वे कुछ दिनों के लिए इस धंधे से तौबा कर लें। मीट के कारोबारी कल्लू का कहना है कि लोग कोरोना से डरे हुए हैं। मुर्गे बिक्री बंद हो गई है, जिसकी वजह से 20 रुपए किलो किया तो दुकान में भीड़ लग गई।

ग्राहकों ने कही ये बातें
मुर्गा लेने वालों की भीड़ लगी रही। खासतौर पर इस आफर की जानकारी होने पर लोग लाल कार्ड और आधार कार्ड लेने घर तक गए। देखते ही देखते दुकानों से मुर्गे गायब होने लगे। ग्राहकों का कहना है कि जब आलू से सस्ता मुर्गा मिल रहा है तो क्‍यों न मुर्गा खाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना कुछ नहीं है, सिर्फ अफवाह है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

विधानसभा सत्र से पहले CM योगी का सपा पर निशाना, माफिया और कोडीन मामले पर बड़ा बयान
साइकिल से सुपरकार तक, कौन है अनुराग द्विवेदी? ED रेड ने खोले राज