उत्तराखंड में रिकॉर्ड तोड़ बिजली की हो रही डिमांड, 1 मई से राहत मिलने के होंगे आसार

उत्तराखंड में गर्मी की बढ़ने के साथ ही राज्य में बिजली की डिमांड खपत बढ़ती जा रही है। इसके लिए राज्य में कई घंटों तक बिजली की लगातार कटौती हो रही है। लेकिन एक मई से आसार है कि इस समस्या से जल्द निवारण हो जाएगा। 

देहरादून: उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ ही राज्य में बिजली की खपत बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से प्रदेश में कई घंटों तक बिजली की कटौती की जा रही है। शनिवार के लिए ऊर्जा निगम ने बिजली की रिकॉर्ड 48.32 मिलियन यूनिट डिमांड अपेक्षित की है। इतने मिलियन बिजली खरीदने के बाद भी राज्य में बिजली की कमी है। लेकिन एक मई से 20.67 मेगावाट बिजली मिलेगी। जिससे निगम को कुछ राहत मिलने के आसार है। 

शुक्रवार को प्रदेश भर में बिजली कटौती हुई
बिजली को अपेक्षित करने के बाद भी साढ़े तीन मिलियन यूनिट बिजली की कमी है। जिस वजह से शनिवार को भी ग्रामीण, कस्बों, छोटे शहरों में दो से चार घंटे तक की कटौती हो सकती है। शुक्रवार को प्रदेश भर में बिजली कटौती हुई। इसी प्रकार शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हाल होने वाला है।

Latest Videos

ऊर्जा निगम का दावा इंडस्ट्रीज में नहीं हुई कटौती
ग्रामीण क्षेत्रों में दो घंटे की कटौती दिन में और देर रात भी कुछ देर कटौती हुई। तो वहीं छोटे कस्बों में एक घंटे, फर्नेश इंडस्ट्रीज में चार से पांच घंटे की कटौती हुई। तो वहीं ऊर्जा निगम अब दावा कर रहा है कि लगातार चौथे दिन इंडस्ट्रीज में कटौती नहीं की गई है। 

राज्य में बिजली पूर्ति के लिए 13.34 मिलियन यूनिट खरीदी
यूपीसीएल के एसई कॉमर्शियल गौरव शर्मा ने बताया कि शनिवार के लिए करीब 48.32 मिलियन यूनिट बिजली की डिमांड है। इसके सापेक्ष राज्य व केंद्रीय पूल से 31.66 मिलियन यूनिट बिजली उपलब्ध है। राज्य में 16.66 मिलियन यूनिट बिजली की कमी है जिसके सापेक्ष यूपीसीएल ने 13.34 मिलियन यूनिट बिजली खरीद ली है।

असम पॉवर प्लांट से 20 मेगावाट बिजली और मिलेगी
इतनी बिजली खरीदने के बाद भी साढ़े तीन मिलियन यूनिट बिजली की किल्लत है। हालांकि यूपीसीएल प्रबंधन का कहना है कि इस कमी को शनिवार को रियल टाइम मार्केट से पूरा करने की कोशिश की जाएगी। ऊर्जा निगम ने किल्लत के इस दौर में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय से 100 मेगावट बिजली की मांग की थी। इसकी वजह से एनटीपीएस के असम के बोंगई गांव स्थित पॉवर प्लांट से यूपीसीएल को 36 मेगावाट बिजली मिल गई थी। लेकिन एक मई से 20.67 मेगावाट बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। जिससे निगम को कुछ राहत मिलने के आसार है। 

उत्तराखंड: बर्फ हटाकर रास्ता साफ करने में जुटी सेना, 22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर कोरोना का खतरा! सख्ती को लेकर जानिए क्या है सरकार की राय

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat