प्रेमी के मना करने पर प्रेमिका ने दिखाया साहस तो काजी ने करवाया ये काम, बहराइच पुलिस ने पेश की मिसाल

यूपी के बहराइच में निकाह का वादा करने के बाद प्रेमी मौके पर अपनी बात से मुकर गया। इसकी वजह से नाराज युवती ने यह बात परिजनों को बताई तो उन्होंने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर आपसी सहमति से मामला को सुलझा दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2022 4:59 AM IST / Updated: Aug 23 2022, 03:00 PM IST

आशीष पांडेय
बहराइच:
उत्तर प्रदेश के जिले बहराइच में एक प्रेमी प्रेमिका से शादी के वादे से मुकर गया तो युवती ने बना किसी के डरे सीधे थाने पहुंच गए। इस पूरे मामले को सुनकर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर तलब कर दिया। जिसके बाद प्रेमी शादी के लिए तैयार हो गया लेकिन प्रेमिका को उसकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ इसलिए पुलिस ने तुरंत काजी को बुलवाया और निकाह करवा दिया। इसके बाद दोनों हंसी खुशी थाने से घर की ओर निकल गए।

कुछ महीने पहले युवक युवती की हुई थी मुलाकात
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के कैंसरगंज थाना क्षेत्र के मरोठी गांव का है। इस गांव के रहने वाले मोहम्मद निशार ने बौंडी थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी शहनाज व बाराबंकी जिले के थाना महमदपुर के पांडेयपुरवा गांव के रहने वाले सलाहुद्दीन की कुछ महीने पहले बौंडी थाना क्षेत्र के नंदवल गांव में एक रिश्तेदारी में मुलाकात हुई थी। दोनों की मुलाकात के बाद एक-दूसरे से प्रेम हो गया। जिसके बाद सलाहुद्दीन ने शहनाज से न‍िकाह का वादा कर लिया।

Latest Videos

तहरीर के बाद पुलिस ने दोनों परिवारों के बीच कराई बात
जब निकाह का मौका आया तो प्रेमी सलाहुद्दीन अपनी ही बात से मुकर गया। शहनाज ने पूरी बात अपने पिता से बताई। जिसके बाद पिता ने बौंडी पुलिस को तहरीर दी। उसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को तलब किया। दोनों परिवार के बीच बातचीत में एक बार फिर प्रेमी सलाहुद्दीन ने शादी का वादा किया, लेकिन इस बार शहनाज को उसकी बात पर भरोसा नहीं था। इस पर पुल‍िस ने तुरंत काजी को बुलवाया और थाने में ही दोनों के स्वजनों व रिश्तेदारों के मध्य निकाह की रस्म पूरी करवाई।

दरोगा व सिपाहियों ने नवदंपति को उपहार किया भेंट
थाने में हुई शादी के बाद दरोगा और सिपाहियों ने नवदंपति को उपहार भेंट किया। महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए। नवदंपति हंसी खुशी के साथ थाने में जीने मरने की कसमें खाकर घर की ओर रवाना हुए। इस मामले में एसओ गणनाथ प्रसाद ने बताया कि दो दिलों को मिलाने व परिवार को जोड़ना हमारा कर्तव्य है। प्रेमी-प्रेमिका के निकाह की गवाही आरक्षी अब्दलु शाकिर, एसआई विकास शर्मा, अजय साहू, रामेंद्र, शिव सागर, राकेश, महिला आरक्षी सायरा बानो, अर्चना, शशि पांडेय निकाह की गवाह रही।

प्रयागराज में किशोरी की गायब होने की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों का हुआ ऐसा हाल, लोगों ने लगाए गंभीर आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |