यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं की मौजूदगी में विधान भवन के सामने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली।
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं की मौजूदगी में विधान भवन के सामने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली। इस दौरान देश की सरहदों पर सुरक्षा के लिए तैनात टैंक डी-90 भीष्मा संग 105/37 एमएम लाईट फील्ड गन जब लोगों के सामने से गुजरी तो वहां मौजूद लोग भारत माता की जय के नारे लगाने लगे।
परेड में कुल 33 टुकड़ियां हुई शामिल
इस बार 71वें गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान पहली बार यूपी पुलिस की महिला टुकड़ी ने भी परेड में हिस्सा लिया। यही नहीं, एटीएस की फाइटर टीम ने भी करतब दिखाए। इसका नेतृत्व मेजर वात्सल्य तिवारी ने किया। बता दें, मेजर पाकिस्तान के खिलाफ हुए युद्ध में हिस्सा ले चुके हैं। वहीं, नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर, इंटिग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल मल्टी-परपज प्लेट फार्म, एकीकृत संचार वाहन ने सेना और इंटीलिजेंस की खुफिया ताकत का एहसास कराया।
परेड में 9 राजपूत रेजीमेंट, 4 डोगरा रेजीमेंट, 16 जाट रेजीमेंट, केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल और सशस्त्र सीमा बल सहित कुल 33 टुकड़ियां शामिल हुईं।
पहली बार नजर आई यूपी पुलिस की महिला विंग
यूपी पुलिस की महिला विंग की टुकड़ी पहली बार परेड में नजर आई। 35 पीएसी बटालियन, एटीएस कमांडो दस्ता, राजस्थान आम्रस कांटेविलरी, यूपी होमगार्ड, एनसीसी, नागरिक सुरक्षा संगठन, सैनिक स्कूल और होमगार्ड समेत शहर के कई स्कूली बैंड देशभक्ति गीतों की धुन पर कदमताल करते नजर आए।