
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Utaar Pradesh) में शादी का झांसा देकर दुराचार (sexual abuse) करने व धोखा देने के अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। इसी से जुड़ा हुआ एक नया मामला राजधानी लखनऊ(Lucknow) से सामने आया, जहां एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी (retired police officer) के बेटे को एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुराचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
शादी का झांसा देकर किया शोषण, PCS अधिकारी का बेटा गिरफ्तार
इंस्पेक्टर गौतमपल्ली दिनेश सिंह विष्ट के मुताबिक, निराला नगर निवासी रिटायर पीसीएस के बेटे सुमित सक्सेना के खिलाफ युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। जो सुमित के घर में काम करती थी। पीड़िता का आरोप था कि सुमित ने शादी करने का झांसा देते हुए उसके साथ दुराचार (misconduct) किया था। कई दिनों तक वह जबरन संबंध बनाता रहा। शादी के लिए कहने पर सुमित बात को टाल देता था। इंस्पेक्टर के मुताबिक, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए सुमित को पकड़ा गया है।
अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
पीड़िता के अनुसार, इस बीच आरोपी ने धोखे से युवती की वीडियो और फोटो रिकार्ड कर ली थी। जिन्हें दिखा कर वह युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की थी। गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में पता चला कि सुमित सक्सेना लविवि में गेस्ट लेक्चरर भी था। आरोपी ने पीड़िता के कई रिश्तेदारों को आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी भेजे थे। जिसके कारण से युवती काफी परेशान थी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।