
जौनपुर। शराब के नशे में धुत पति ने होलिका दहन से लौटने के बाद अपना ही रिहायशी मड़हा फूंक दिया। जिससे गुस्से में आकर उसकी पत्नी ने जलते हुए मड़हे में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह घटना मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के कोठारी गांव में रविवार की देर रात की है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई ये कहानी
राम आसरे सरोज उर्फ बंजारा होलिका दहन के दिन शराब के नशे में घर पर पहुंचा। बताते हैं कि घर पहुंचने पर शराब पीने को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। जिसे लेकर उसने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पिटाई से महिला का हाथ टूट गया। मौके पर परिजनों व ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर राम आसरे को गांव स्थित होलिका दहन के पास भेज दिया। जहां से आधी रात को होलिका दहन के बाद घर लौटने पर उसकी पत्नी से फिर विवाद हो गया। इसी दौरान उसने अपना रिहायशी मड़हा ही फूंक दिया।
बेटे की शिकायत पर पिता गिरफ्तार
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आग की जोर-जोर लपटे उठ रही थी, जिसे देखकर गुस्से में आई पत्नी राज कुमारी आग में कूद पड़ी। ग्रामीणों ने महिला को बचाने का काफी प्रयास किए। लेकिन, जब तक उसे बाहर निकालते उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया मृतक महिला के पुत्र सभाजीत सरोज की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।