
लखनऊ( Uttar Pradesh ). लखनऊ पुलिस व एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सालों से सिरदर्द बने एक लाख के ईनामी बदमाश सचिन पांडेय को मुठभेड़ में मार गिराया है। गोमतीनगर विभूति खंड थाने के पुरानी एमिटी के पास पुलिस ने इनामिया बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
बता दें कि मूलतः आजमगढ़ का रहने वाला सचिन पांडेय शार्प शूटर था। पुलिस सूत्रों की माने तो वह किसी गैंग के लिए काम नहीं करता था। जबकि वह पैसों के लिए किसी भी गैंग का काम कर देता था। यूपी से लेकर बिहार तक की कई आपराधिक वारदातों व हत्याओं में उसकी संलिप्तता सामने आ चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने उसपर एक लाख का ईनाम भी घोषित कर रखा था।
मुखबिर से मिली सूचना तो हरकत में आई पुलिस
पुलिस को पुरानी एमिटी के आसपास के क्षेत्र में एक शातिर बदमाश छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने उसकी तलाश में छापेमारी की तो बदमाश सचिन पांडेय ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमे वह मारा गया। पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल व कारतूस मिला है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।