जयंत चौधरी ने ट्विटर पर बदला अपना नाम, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम

राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्विटर पर अपना नाम सोमवार को बदल दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर साझा की है।

लखनऊ :  राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने सोशल नेटवर्क साइट ट्विटर  पर अपना नाम सोमवार को बदल दिया है। ये जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर साझा की है।  ट्विटर पर जयंत चौधरी का नाम पहले जयंत सिंह था। लेकिन अब उसको बदल कर जयंत सिंह बिश्नोई कर दिया है।

जानिए क्या बताई वजह
जयंत चौधरी ने ट्विटर पर नाम बदलने की जानकारी खुद जयंत चौधरी ने ट्वीट कर साझा की है। उन्होंने लिखा, "क्या आप जानते हैं, मेरे नाम में चौधरी अजित सिंह की इच्छा अनुरूप कुमार भी है? माता के स्मृति में और शांतिप्रिय बिश्नोई समाज के सम्मान में जून माह के लिए ट्विटर पर नाम जोड़ा है। ऐसे वक्त जब धर्म और जाति पर आधारित बंटवारों पर चर्चा है, शायद कुछ लोगों के आँखों से पर्दे उठ जाएं." 

Latest Videos

राज्यसभा सांसद बने है जयंत
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, चौधरी अजित सिंह के बेटे हैं। उनका निधन पिछले साल 6 मई को हुआ था, वे तब बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित थे। चौधरी अजित सिंह वाजपेयी सरकार में दो साल कृषि मंत्री और 2011 में पूर्व पीएम मनमोहन के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं। वहीं इस बार आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी राज्यसभा सांसद बन गए हैं। उन्हें यूपी से समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन का संयुक्त उम्मीदवार बनाया गया था। लेकिन नामांकन खत्म होने के बाद 11 सीटों पर केवल 11 नामांकन हुआ था। ऐसे में सभी उम्मीदवारों का राज्यसभा सदस्य बनना तय हो गया है।

रात में हुई शादी के चंद घंटे बाद उजड़ा दुल्हन का सुहाग, दूल्हे की मौत के बाद सदमे में परिजन

आयकरदाता ही नहीं मुर्दों को भी दी जा रही थी किसान सम्मान निधि, जानिए कैसे हुए खुलासा


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह