जयंत चौधरी ने ट्विटर पर बदला अपना नाम, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम

राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्विटर पर अपना नाम सोमवार को बदल दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर साझा की है।

लखनऊ :  राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने सोशल नेटवर्क साइट ट्विटर  पर अपना नाम सोमवार को बदल दिया है। ये जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर साझा की है।  ट्विटर पर जयंत चौधरी का नाम पहले जयंत सिंह था। लेकिन अब उसको बदल कर जयंत सिंह बिश्नोई कर दिया है।

जानिए क्या बताई वजह
जयंत चौधरी ने ट्विटर पर नाम बदलने की जानकारी खुद जयंत चौधरी ने ट्वीट कर साझा की है। उन्होंने लिखा, "क्या आप जानते हैं, मेरे नाम में चौधरी अजित सिंह की इच्छा अनुरूप कुमार भी है? माता के स्मृति में और शांतिप्रिय बिश्नोई समाज के सम्मान में जून माह के लिए ट्विटर पर नाम जोड़ा है। ऐसे वक्त जब धर्म और जाति पर आधारित बंटवारों पर चर्चा है, शायद कुछ लोगों के आँखों से पर्दे उठ जाएं." 

Latest Videos

राज्यसभा सांसद बने है जयंत
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, चौधरी अजित सिंह के बेटे हैं। उनका निधन पिछले साल 6 मई को हुआ था, वे तब बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित थे। चौधरी अजित सिंह वाजपेयी सरकार में दो साल कृषि मंत्री और 2011 में पूर्व पीएम मनमोहन के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं। वहीं इस बार आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी राज्यसभा सांसद बन गए हैं। उन्हें यूपी से समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन का संयुक्त उम्मीदवार बनाया गया था। लेकिन नामांकन खत्म होने के बाद 11 सीटों पर केवल 11 नामांकन हुआ था। ऐसे में सभी उम्मीदवारों का राज्यसभा सदस्य बनना तय हो गया है।

रात में हुई शादी के चंद घंटे बाद उजड़ा दुल्हन का सुहाग, दूल्हे की मौत के बाद सदमे में परिजन

आयकरदाता ही नहीं मुर्दों को भी दी जा रही थी किसान सम्मान निधि, जानिए कैसे हुए खुलासा


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?