यूपी में हाइवे पर भीषण हादसा, पलभर में खत्म हो गया पूरा परिवार

हादसे के बाद आनन फानन तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तीनों की मौत हो गई। मीरा के पति शेरपाल की करीब एक वर्ष पहले ही मौत हो गई थी। जिसके बाद वह पुत्र व पुत्री के साथ रहती थी। पाली में रविवार को कार्यक्रम था। उसी में शामिल होने जा रही थी। तभी हादसा हो गया।

Ankur Shukla | Published : Feb 23, 2020 10:16 AM IST / Updated: Feb 23 2020, 03:49 PM IST

हरदोई (Uttar Pradesh) । कटरा बिल्हौर हाइवे पर रोडवेज बस और बाइक की भीषण टक्कर हुई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें मां और उसके दो बच्चे शामिल थे। बता दें कि महिला के पति की मौत पहले हो चुकी थी। इस तरह हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया।  

इस तरह हुआ हादसा
सवायजपुर निवासी मीरा पत्नी स्वर्गीय शेरपाल, अपने पुत्र विश्वास व पुत्री मोहिनी के साथ बाइक से पाली जा रही थी। बाइक बेटा विश्वास चला रहा था। पाली थाना क्षेत्र में खमरिया मोड़ पर पहुंचे ही थे, कि सामने से तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों दूर जा गिरे। 

Latest Videos

एक साल पहले हुई थी पति की मौत
हादसे के बाद आनन फानन तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तीनों की मौत हो गई। मीरा के पति शेरपाल की करीब एक वर्ष पहले ही मौत हो गई थी। जिसके बाद वह पुत्र व पुत्री के साथ रहती थी। पाली में रविवार को कार्यक्रम था। उसी में शामिल होने जा रही थी। तभी हादसा हो गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?