घर के कमरे में 38 बोरी पटाखे और विस्फोटक पदार्थ के साथ मिले 18 गैस सिलेंडर, छापेमारी करने गई पुलिस के उड़े होश

यूपी के अयोध्या में एक थाने के चंद कदमों की दूरी पर बने एक घर में देर रात जब पुलिस ने छापेमारी की तो उसे एक या दो नहीं बल्कि 35 बोरी आतिशबाजी समेत 3 बोरी विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ। एक स्थान पर इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक देखने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। 

Hemendra Tripathi | Published : Jul 19, 2022 2:45 PM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते दिनों भारी विस्फोटक जमा करने के बाद हुए हादसे के अनेकों मामले अलग अलग जिलों से सामने आए। इसी बीच यूपी के अयोध्या (Ayodhya) से इसी से जुड़ा हुआ एक नया मामला सामने आया, जहां थाने के महज चंद कदमों की दूरी पर बने एक घर में देर रात जब पुलिस ने छापेमारी की तो उसे एक या दो नहीं बल्कि 35 बोरी आतिशबाजी समेत 3 बोरी विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ। एक स्थान पर इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक देखने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। इतना ही नहीं, पुलिस को उस स्थान से 2 दर्जन से अधिक एलपीजी सिलेंडर भी बरामद हुए हैं। 

मुखबिर की सूचना पर हुई छापेमारी, घर के कमरे में भारी मात्रा में मिला विस्फोटक
पूरा मामला अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र का है। जहां सोमवार की देर रात स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाने के चंद कदमों की दूरी पर बने एक घर में छापेमारी की। पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात 9:30 बजे थाना क्षेत्र से चंद कदम की दूरी पर सोहावल चौराहे पर अजय साहू के घर में छापेमारी की गई। जहां घर की तलाशी के दौरान एक कमरे में 35 बोरी आतिशबाजी के साथ तीन बोरी विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया। इतना ही नहीं, उसी कमरे में 18 भरे तथा आठ खाली गैस सिलेंडर को भी बरामद किया गया है। 

Latest Videos

पटाखों के अवैध कारोबार और सिलेंडरों की कालाबाजारी का हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि इतनी भारी मात्रा विस्फोटक और सिलेंडर बरामद होने के बाद मौके पर मौजूद अजय साहू एवं उसके भाई विजय साहू को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। थाने में पुलिस की ओर से हुई पूछताछ में अजय साहू ने अवैध तरीके से पटाखों का कारोबार करने एलपीजी सिलेंडरों की कालाबाजारी करने की बात कही। अजय साहू की ओर से किए गए कबूलनामे के बाद अजय के भाई विजय को पुलिस ने छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि सोहावल चौराहा स्थित मकान में अवैध विस्फोटक पदार्थ होने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था जिसके बाद भारी मात्रा में पटाखों और विस्फोटक को बरामद किया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया है।

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पीड़ित युवाओं ने सुनाया 20 करोड़ की ठगी का पूरा सच
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां