सैन्य क्षेत्र में रास्ते के निर्माण को लेकर सेना के जवान और ग्रामीणों में तनातनी, पहले भी हो चुका है विवाद 

सिविल लाइन कोतवाली अंतर्गत सैन्य क्षेत्र में रास्ते के निर्माण को लेकर तनातनी सामने आई। यह तनातनी ग्रामीण और सेना के जवानों के बीच देखने को मिली। मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में जुटे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 2, 2022 9:22 AM IST / Updated: Jul 02 2022, 02:53 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भंगेड़ी गांव में सैन्य क्षेत्र में रास्ते के निर्माण को लेकर ग्रामीण और सेना के जवानों के बीच तनातनी सामने आ रही है। इस बीच दोनों पक्ष आमने-सामने हैं। मामले की सूचना मिलने के साथ ही कोतवाली पुलिस मौके पर आई और शांति व्यवस्था को बहाल करवाया। पुलिस ने ग्रामीणों को भी समझाया कि बातचीत के जरिए ही इस समस्या का हल निकाला जा सकता है। 

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पास पहुंचे ग्रामीण 
गौरतलब है कि इस जगह पर रास्ते के निर्माण को लेकर पहले भी कई बार विवाद सामने आ चुका है। हालांकि कई बार बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है। इस बीच मामले को लेकर ग्रामीण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के कार्यालय पर भी पहुंचे हैं। यहां पर भी मामले को लेकर शिकायत की गई है। आपको बता दें कि पहले भी इस तरह का विवाद सामने आ चुका है। उस दौरान टकराव की स्थिति के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम भी लगा दिया था। 

Latest Videos

जनवरी 2020 में कल्यापुर गांव में हुआ था विवाद 
ज्ञात हो कि जनवरी 2020 में सिविल लाइंस कोतवाली के ही टोडा कल्याणपुर गांव में एक रास्ता सैन्य परिसर से होकर गुजरता था। जहां रास्ते से टोडा कल्याणपुर के लोग होकर गुजरते थे। सेना ने जब इस रास्ते को बंद करने का प्रयास किया तो टकराव की स्थिति देखी गई थी। बड़ी संख्या में लोगों के एकजुट होने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था। ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह से रास्ते के बंद होने के बाद उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसी कड़ी में एक बार फिर सैन्य क्षेत्र में रास्ते के निर्माण को लेकर टकराव की स्थिति भंगेड़ी गांव में देखने को मिल रही है। फिलहाल मामले में वरिष्ठ अधिकारी ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में लगे हुए हैं। 

शादीशुदा पड़ोसी करता था नाबालिग को परेशान, हरकतों से तंग आकर मां-बेटी ने खाया जहर

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts