मोहन भागवत का बयान, CAA पर पीछे हटने की जरूरत नहीं, संघ की अगली योजना 2 बच्चों का कानून

Published : Jan 17, 2020, 12:54 PM ISTUpdated : Jan 17, 2020, 12:59 PM IST
मोहन भागवत का बयान, CAA पर पीछे हटने की जरूरत नहीं, संघ की अगली योजना 2 बच्चों का कानून

सार

यूपी के मुरादाबाद पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा, राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के बनते ही संघ अपने आपको इससे अलग कर लेगा। यही नहीं, काशी और मथुरा संघ के एजेंडे में नहीं है। साथ ही भागवत ने आगामी योजना के बारे में बताते हुए कहा, संघ की आगामी योजना दो बच्चों का कानून है।

मुरादाबाद (Uttar pradesh). यूपी के मुरादाबाद पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा, राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के बनते ही संघ अपने आपको इससे अलग कर लेगा। यही नहीं, काशी और मथुरा संघ के एजेंडे में नहीं है। साथ ही भागवत ने आगामी योजना के बारे में बताते हुए कहा, संघ की आगामी योजना दो बच्चों का कानून है। 

नागरिकता कानून पर कही ये बात
नागरिकता संशोधन कानून पर पूछे गए एक सवाल पर संघ प्रमुख ने कहा, सीएए पर पीछे हटने की कोई जरूरत नहीं। न ही हो रहे विरोध से घबराने की जरूरत है, क्योंकि सभी जानते हैं कि यह कानून देशहित में है। देश में कुछ लोग भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि इस भ्रम को दूर किया जाए।

जिज्ञासा और समाधान कार्यक्रम में लिया हिस्सा
बता दें, संघ प्रमुख मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) में लगी शाखा में शामिल हुए थे। इसके बाद शाम को जिज्ञासा और समाधान सत्र में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में आरएसएस के क्षेत्रीय कार्यकारिणी के चुनिंदा 40 पदाधिकारी मौजूद थे। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जौनपुर में खौफनाक हत्याकांड, बेटे ने मां-बाप को काट डाला, शव नदी में फेंके
वाराणसी में पिता की बेबसी : फूल से 10 साल के बेटे के शव को बीच सड़क पर रखा