यूपी में आरएसएस दफ्तर को उड़ाने की धमकी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया बड़ा बयान

राजधानी लखनऊ में आरएसएस दफ्तरों को उड़ाने की धमकी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बयान जारी किया है और कहा है कि राज्य की सरकार ऐसे लोगों से निपटने में सक्षम है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2022 10:58 AM IST / Updated: Jun 07 2022, 06:29 PM IST

लखनऊ: थाना अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी संघ से जुड़े डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को व्हाट्सऐप के माध्यम से दी गई तीन अलग-अलग भाषाओं में भेजे गए संदेश में लखनऊ, नवाबगंज में आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसी पर सूबे के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने एक बयान दिया है।

जानिए क्या बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, 'ऐसी घटनाओं के पीछे जो भी लोग हैं उनके खिलाफ जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कार्यालय या प्रतिष्ठान को असुरक्षित करने की कोशिश कर रहे लोग अपनी मानसिकता बदल लें। जो लोग ऐसे कार्य करके प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, सरकार उनसे निपटने में सक्षम है। उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी।'

Latest Videos

जानिए क्या हा पूरा मामला
बता दें कि आरएसएस से जुड़े सुल्तानपुर के प्रोफेसर डॉ. नीलकंठ मणि को 5 जून की रात को वॉट्सऐप के जरिए अलग-अलग भाषाओं में मेसेज भेजे गए थे और संघ के कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी। मैसेज में उत्तर प्रदेश के अलावा कर्नाटक के चार स्थानों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। वहीं, लखनऊ के अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय के एक कर्मचारी राहुल ने बताया कि संघ को सीधे तौर पर किसी तरीके की धमकी नहीं मिली है, लेकिन प्रोफेसर नीलकंठ के फोन पर मेसेज आया था ।जिसके बाद से यहां पर लगातार पुलिस का आना-जाना लगा हुआ है।

आरएसएस दफ़्तर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक  ये पता चला है कि आरएसएस दफ़्तर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी तमिलनाडु में पकड़ा गया है। तमिलनाडु के पुदुकोद्दि ज़िले का राज मोहम्मद यूपी एटीएस की जानकारी पर तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्त में आया है। राज मुहम्मद ने यूपी में 2 जगहों समेत कुल 6 जगहों पर ब्लास्ट करने की धमकी फोन पर दी थी।

तीन भाषाओं में मैसेज भेजकर आरएसएस कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

रात में हुई शादी के चंद घंटे बाद उजड़ा दुल्हन का सुहाग, दूल्हे की मौत के बाद सदमे में परिजन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts