यूपी के चंदौली के में कल शाम से लापता छात्र का शव कुएं में मिला। छात्र का शव मिलने के बाद परिजनों समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया। छात्र की लाश मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर तांडव किया।
चंदौली(Uttar Pradesh). यूपी के चंदौली के में कल शाम से लापता छात्र का शव कुएं में मिला। छात्र का शव मिलने के बाद परिजनों समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया। छात्र की लाश मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर तांडव किया। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। वहीं स्थानीय विधायक प्रभु नारायण मौके पर पहुंचे और समर्थकों संग धरने पर बैठ गए। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्थिति को देखते हुए पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हांलाकि स्थिति नियन्त्रण में बताई जा रही है।
मामला चंदौली के सकलडीहा कोतवाली के चतुर्भुज गांव का है। यहां सोमवार सुबह गांव निवासी जय प्रकाश यादव के पुत्र अनमोल यादव (22) की हत्या के बाद कुएं में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। छात्र की लाश मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए कई गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने स्थिति सम्भालने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय विधायक प्रभु नरायण यादव वहां अपने समर्थकों संग पहुंचे और धरने पर बैठ गए। विधायक को धरने पर बैठा देख लोग फिर से आक्रोशित हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।हांलाकि पुलिस अफसरों ने स्थिति को सम्भालने का प्रयास किया और क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घर से फोन पर बात करते हुए निकला था छात्र
चतुर्भुज गांव निवासी 22 वर्षीयअनमोल शनिवार की देर रात को फोन पर बात करते हुए अचानक गुम हो गया था। देर रात तक वापस नहीं आने पर परिजनों में खलबली मची थी। रविवार को कोतवाली में परिजनों अपहरण की आशंका जताते हुए कोतवाली में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली पुलिस शक के आधार पर एक युवक से पूछताछ के लिये बुलाया था। इधर सूचना मिली की गांव के पास ही स्थिति एक कुएं में युवक का शव पड़ा है। शव को बाहर निकाला गया तो वह अनमोल का शव था।
मामले की की जा रही जांच
मामले में एसपी चंदौली हेमंत कुटियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। हांलाकि स्थिति नियन्त्रण में है और पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।