सपा विधायक ने बिजलीघर पर किया हंगामा, मारपीट का आरोप लगा आंदोलन के मूड में कर्मचारी

बदायूं के बिजलीघर में सपा विधायक ने जमकर हंगामा किया। बिजली की कटौती को लेकर विधायक नाराज थे और उन्होंने यह हंगामा किया। विधायक पर मारपीट का आरोप भी लगा है। वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं। 

Gaurav Shukla | Published : Apr 29, 2022 6:06 AM IST / Updated: Apr 29 2022, 11:44 AM IST

बदायूं: बिजली कटौती को लेकर जनमानस में आक्रोश लगातार बढ़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इसी बीच बिसौली में सपा विधायक ने आधीरात को जमकर हंगामा किया। सपा विधायक आशुतोष मौर्य आधी रात को समर्थकों के साथ बिजलीघर पहुंच गए। यहां उन्होंने बिजलीकर्मियों से मारपीट भी की। इसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। 

वायरल वीडियो में विधायक की तेज आवाज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विधायक की तेज आवाज भी सुनाई दे रही है। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो में मारपीट की रिकॉर्डिंग नहीं है। लेकिन बिजली विभाग के संविदा कर्मियों से मारपीट के बाद अन्य कर्मचारियों में इस घटना को लेकर काफी अधिक आक्रोश है। इस घटना को लेकर कर्मचारी लामबंद भी हो रहे हैं। वहीं विधायक की ओर से दी गई तहरीर में बिजली कर्मचारियों पर अभद्रता का आरोप लगाया गया है। उनका कहना है कि रात में कोल्ड स्टोर की लाइट चल रही थी लेकिन नगर में बिजली नहीं थी। जब लॉग बुक मांगी गई तो बिजली कर्मचारियों ने अभद्रता शुरू कर दी। 

Latest Videos

 

आंदोलन के मूड में कर्मचारी 
मामले को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी लामबंद दिखाई पड़ रहे हैं। लग रहा है कि वह इस प्रकरण को लेकर आंदोलन भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि बरेली में लगातार हो रही बिजली की कटौती के बाद लोग परेशान दिखाई पड़ रहे हैं। जनता अघोषित कटौती के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को फोन कर रही है। कई बार जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र की जनता की नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी बता रहे हैं कि फ्यूज उड़ने के बाद अचानक ही सप्लाई कट गई। लोगों ने अधिकारियों को फोन किया लेकिन वह अभियान में व्यस्त थे। विभागीय समस्याओं का जिक्र करते हुए अधिकारियों ने कहा कि विभाग के पास मैन पावर काफी कम है। इसके चलते ही फाल्ट को ठीक करने में ज्यादा समय लगता है। जनपद में आवश्यक स्टाफ का महज 40 फीसदी स्टाफ ही मौजूद है। इसके चलते ही विभागीय अधिकारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

जयमाल के बाद 7 फेरों के इंतजार में बैठी दुल्हन को एक सनकी ने सुलाया मौत की नींद, मथुरा के इस परिवार में कोहराम

एटीएस ने देवबंद दारुल उलूम के छात्र को किया गिरफ्तार, 2015 से चल रहा था खेल

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता