बदायूं: फेसबुक पर पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर फैलाई थी अफवाह, यूपी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

यूपी पुलिस भी पूरी तरह सोशल मीडिया से जुड़े मामलों पर सख्ती के साथ नजर बनाए गए है। इसी के चलते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक को यूपी के बदायूं से गिरफ्तार कर लिया गया। 
 

बदायूं: सोशल मीडिया (Social Media) पर बढ़ रहीं राजनीतिक चर्चाओं के बीच देश के अलग अलग मुद्दों के सहारे लोग राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने से भी नहीं चूकते। उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे ऐसे मामलों के बीच यूपी पुलिस भी पूरी तरह सोशल मीडिया से जुड़े मामलों पर सख्ती के साथ नजर बनाए गए है। इसी के चलते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक को यूपी के बदायूं (Badaun) से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया की आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 

आरोपी ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करके फैलाई थी अफवाह
बदायूं जिले के सहसवान कोतवाली इलाके के रहने वाले एक युवक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सहसवान कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राजेश कुमार की ओर से अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव नदायल निवासी रेहान (30) पर फेसबुक पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। इतना ही नहीं, युवक ने इस पोस्ट को ट्विटर आदि के जरिए वायरल करते हुए अफवाह फैलाने का भी प्रयास किया था।  

Latest Videos

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल
सहसवान कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि शासन स्तर से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से सख्ती के साथ निपटने के निर्देश दिए गए हैं। लिहाजा, प्रधानमंत्री मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी व उससे जुड़ी पोस्ट शेयर करके अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी रेहान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रेहान के खिलाफ आईटी कानून की धारा 67 के तहत पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी रेहान को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

बरेली के हेडमास्टर पर महिला शिक्षिकों ने लगाया अश्लीलता का आरोप, विरोध करने पर की ऐसी हरकत
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result